-स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही से हुई समस्या
-पिछले साल इन स्टूडेंट्स का 9वीं क्लास में नहीं हो पाया था रजिस्ट्रेशन
-बोर्ड एग्जाम फार्म भरने में रजिस्ट्रेशन का फंसा पेच
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट को नंबर वन टॉपर देने वाले आंवला स्थित भरत जी इंटर कॉलेज के भ्ख् छात्रों का भविष्य संकट में है। इन छात्रों पर क्0वीं की परीक्षा में शरीक न हो पाने का खतरा बढ़ गया है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से इन बच्चों का 9वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। ऐसे में, ये स्टूडेंट्स क्0वीं में बोर्ड एग्जाम का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। वेडनसडे को डीआईओएस ऑफिस पहुंचे स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्टूडेंट्स की पीड़ा सुनाई और मामले का हल ढूंढने की कोश्ि1ाश की।
एक गलती पड़ेगी भारी
स्कूल की लापरवाही का खमियाजा अब इन भ्ख् स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा। असल में इन छात्रों का पिछले साल 9वीं क्लास का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। नियम के अनुसार क्0वीं का बोर्ड फार्म पिछली कक्षा यानि 9वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना नहीं भरा जा सकता। इस कारण अब इन छात्रों के बोर्ड फार्म भरने और परीक्षा में बैठने पर संकट आ गया है। असल में इस स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य के काल में सेशन ख्0क्ब्-क्भ् में 9वीं क्लास के भ्ख् छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया। इस बाबत स्कूल के वर्तमान प्रधानाचार्य शिवशरण मिश्र ने बताया कि पिछले साल स्कूल के प्रिंसिपल रहे रामनिवास राजपूत ने रजिस्ट्रेशन में ढिलाही बरती, जिस कारण 9वीं कक्षा के ख्00 छात्रों में से भ्ख् का रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट तक नहंीं हो सका। लास्ट डेट खत्म होने के बाद वेबसाइट बंद हो गई। वर्तमान प्रधानाचार्य का कहना है कि वह इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए इलाहाबाद बोर्ड तक चक्कर लगा आए हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। जबकि डीआईओएस ने भी इसे स्कूल की लापरवाही कहकर सहायता से मना कर दिया।