-पुलिस के ना सुनने पर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एफआईआर दर्ज

BAREILLY: इज्जतनगर थाने में कोर्ट के आदेश पर पेट्रोल पंप मालिक ओमप्रकाश के अपहरण व उसकी पत्‍‌नी से पचास लाख की फिरौती की एफआईआर दर्ज की गई है। मामला जनवरी का है, लेकिन पुलिस व अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई न करने पर ओमप्रकाश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ओमप्रकाश सिद्वार्थ नगर इज्जतनगर में रहते हैं। उनका बदायूं में पेट्रोल पंप है। ख्7 दिसंबर ख्0क्फ् को उनकी बदायूं के होटल में वाईपी सिंह से मुलाकात हुई थी। वाईपी सिंह ने उन्हें खुद को एक नेशनल चैनल का सीनियर रिपोर्टर बताया था। ओमप्रकाश का आरोप है कि क् जनवरी को वाईपी सिंह उनके घर आया और उन्हें दिल्ली में किसी परिवहन अधिकारी से सिफारिश कराने के बहाने ले गया। रास्ते में नशीली चाय पिलाकर उनका अपहरण कर लिया और उसकी पत्‍‌नी से भ्0 लाख की फिरौती मांगी। किसी तरह वह आरोपियों के चुंगल से बचकर आया और थाना में शिकायत की। यही नहीं उसने पुलिस-प्रशासन के सीनियर अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।