-तमंचे के बल रुपयों भरा बैग छीना

-बदमाशों ने अमृता के समीप दिया घटना को अंजाम

फतेहगंज पूर्वी : बेखौफ बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्टेट बैंक शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे बैंक एजेंट से रुपयों भरा बैग छीन लिया, बैग में 2 लाख, 40 हजार रुपये थे। इसके अलावा ंलैपटॉप भी था। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कांबिंग की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

चल रहा है ग्राहक सेवा केंद्र

कस्बा स्थित स्टेट बैंक शाखा की देखरेख में क्षेत्र के गांव तराखास में ग्राहक सेवा केंद्र चलाया जा रहा है। इस पर व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में कस्बे के मोहल्ला सरायखाम निवासी श्रीकांत शर्मा एवं नई कॉलोनी निवासी सहायक प्रतिनिधि अतुल शर्मा पुत्र रामऔतार शर्मा कार्य करते हैं।

पीछे से आए थे बदमाश

फ्राइडे को दोपहर में लगभग डेढ़ बजे सहायक व्यवसाय प्रतिनिधि अतुल शर्मा अकेले बाइक से स्टेट बैंक शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र तराखास जा रहे थे। वह ग्राम अमृता के समीप पहुंचे तो पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों उनका पीछा करना शुरू कर दिया। गांव शिवपुरी के समीप बदमाशों ने बाइक में पैर मारकर अतुल शर्मा को गिरा दिया। आरोप है कि तमंचे के बल पर उनसे बैग छीन लिया। विरोध करने पर पिटाई भी कर दी। अतुल ने घटनास्थल से ही अपने व्यवसाय प्रतिनिधि श्री कान्त शर्मा व शाखा प्रबंधक जे.के मिश्रा को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने तुरंत थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ देर में पुलिस आ गई और कांबिंग की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

घटना की जानकारी बैंक के आला अफसरों को दी है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि बैंक की कितनी धनराशि व्यवसाय प्रतिनिधि के पास थी।

जेके मिश्रा, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक, फतेहगंज पूर्वी।