- फेस्टिव सीजन में हल्की डिजायनर ज्वेलरी की बढ़ी डिमांड
- कलकत्ता और राजकोट की बनी ज्वेलरी लेडीज की पहली पसंद
- गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी भी लोगों को लुभा रही है
BAREILLY: त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है। इस दौर को और भी मजेदार बनाने के लिए ज्वेलरी मार्केट भी पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है। प्रजेंट टाइम में युवतियों को स्टाइलिश और फंकी च्वेलरी ज्यादा पसंद आ रही हैं। वहीं शादीशुदा महिलाओं का भारी भरकम और ट्रेडिशनल च्वेलरी की तरफ ज्यादा रुझान है। दोनों की पसंद को देखते हुए मार्केट में स्पेशल लाइट वेट और हैवी लुक में फ्रॉस्टिंग फिनिशिंग च्वेलरी का कलेक्शन मौजूद है। इस समय कोलकाता और राजकोट की बनी ज्वेलरी खूब पसंद की जा रही हैं। मार्केट में इसकी दस से ज्यादा वैरायटी मौजूद हैं। वहीं लेडीज को गोल्ड और डायमंड मिक्स च्वेलरी भी खूब भा रही हैं। नवरात्र से ही महिलाओं के साथ ही पुरुष भी बड़ी संख्या में फेस्टिव और वेडिंग परपज से च्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं।
राजकोट का मंगलसूत्र
गोल्ड कलेक्शन में राजकोट के बने मंगलसूत्र, व्हॉइट गोल्ड और प्लेटिनम की च्वेलरी कपल्स को खूब लुभा रही हैं। सिंपल और सोफिस्टकेटेड लगने के लिए लेडीज नग व मोतियों से तैयार जड़ाऊ च्वैलरी की जमकर खरीददारी कर रही हैं। इसकी खास बात यह है कि यह सिर्फ एथनिक वियर के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी मैच करेंगी। वहीं शहर की लेडीज को रिंग, टॉप्स, ईयरिंग और बैंड्स और कलकत्ता की बनी हुई ज्वेलरी खूब भा रही हैं।
ब्रेसलेट और फोर पीस चूडि़यां
डायमंड के कंगन और ब्रेसलेट भी लोग ऑर्डर कर रहे हैं। कंगन के अलावा चार पीस वाली चूडि़यां भी पसंद की जा रही हैं .च्वेलर्स के अनुसार करवाचौथ पर डायमंड च्वेलरी गिफ्ट करने में भी हसबैंड पीछे नहीं हैं। यही वजह है कि डायमंड की च्वेलरी की इन दिनों सबसे अधिक डिमांड है। डायमंड में फ्यूजन, टेम्पल स्टाइल के सिंगल पीस स्टोन वाली ज्वेलरी भी लेडीज को खूब लुभा रही हैं।
गर्ल्स को भा रही झुमकी
गर्ल्स में छोटे साइज की झुमकी का क्रेज सबसे ज्यादा है। डेली यूज के लिए लाइट वेट की अट्रेक्टिव झुमकी ज्यादा बिक रही हैं। ये गोल्ड के साथ स्वरोस्की स्टोन वर्क ट्रेंड में हैं। इसके अलावा गर्ल्स गोल्ड और डायमंड के बने बे्रसलेट भी खरीद रही हैं। वहीं न्यूली मैरिड वीमेन मंगलसूत्र में मोती की एक लेयर में डिफरेंट शेप के पैंडल पसंद कर रही हैं। डायमंड पेंडेंट में यू और वी शेप के पैंडल के अलावा प्रिंस कट, राउंड कट वाले पेंडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। वहीं गोल्ड पेंडेंट में पिकॉक और फ्रॉक्स पैटर्न पसंद किया जा रहा है।
साउथ इंडियन ज्वेलरी भी
साउथ इंडियन पैटर्न पर बनी ज्वेलरी भी शहर की लेडीज की पसंद बनी हुई हैं। डिमांड को देखते हुए ज्वेलर्स भी साउथ इंडियन पैटर्न पर सेट्स और दूसरी ज्वेलरी तैयार करा रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी मिनिमम फ् ग्राम गोल्ड में अवेलेबल हैं। इस पैटर्न की च्वेलरी में भगवान के स्वरूप को दर्शाया गया है।
मार्केट में इस समय विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी मौजूद हैं। गोल्ड की बनी रिंग और ईयरिंग मुझे काफी पसंद है। राजकोट की बनी ज्वेलरी में काफी फिनिशिंग है।
अनुभूति सक्सेना, सनसिटी
डायमंड की ज्वेलरी मेरी पहली पसंद है। खासकर सिंगल स्टोन की बनी हल्की ज्वेलरी।
रिचा टंडन, रामपुर गार्डेन
डायमंड की ज्वेलरी की अच्छी-खासी बिक्री है। डायमंड में इस बार रिंग, ब्रेसलेट, सेट्स में कई वेरायटी अवेलेबल हैं।
विवेक अरोड़ा, स्टोर मैनेजर, तनिष्क
टेम्पल ज्वेलरी की सबसे अधिक बिक हो रही है। टेंपल ज्वेलरी में सभी प्रकार की ज्वेलरी में भगवान के चित्र बने होते हैं।
रमेश कुमार, टीम लीडर, रिलायंस
गर्ल्स सबसे अधिक झुमकी पसंद कर रही हैं। गोल्ड और डायमंड दोनों की ज्वेलरी पसंद की जा रही है।
सुबोध अग्रवाल, ओनर, मॉडर्न
हैवी ज्वेलरी के बजाय लेडीज हल्की ज्वेलरी पसंद कर रही हैं। इसकी वजह से पहले जो ज्वेलरी ब्0 ग्राम गोल्ड में बनते थे वे ख्0 ग्राम तक में बन रहे हैं।
श्यामजी मेहरोत्रा, ओनर, लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स