बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी अंतर्गत बिलपुर स्टेशन की निवडिय़ा रेलवे क्रॉसिंग 345 पर अप लाइन पर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलकर्मियों को दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। मृतक का नाम पप्पू पुत्र जुगुल किशोर उम्र करीब 55 वर्ष है। वह कडेरिया थाना कौडिय़ा जिला गोंडा का निवासी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दूसरी ट्रेन ने मारी टक्कर
खेत में कार्य कर रहे किसानों ने बताया कि मृतक ट्रेन से गिरा था। घायलवस्था में ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन की टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के घरवालों को सूचना दी है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। घटना जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।
गोवंश की मौत
बिलपुर क्रॉंसिंग पर रेलवे ट्रैक किनारे घास चर रहे एक गोवंश की बरेली की ओर से शाहजहांपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गेटमैन ने शव को साइड कर ट्रैक क्लियर कराया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो सका। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में गो रक्षकों को सूचित कर दिया है।