बरेली(ब्यूरो)। शहर के स्थानों पर ऑनलाइन चालान शुरू होते ही बरेलियंस में अब डर दिखने लगा है। वाहन चलाते समय अक्सर रेड लाइट जंप करना, सीट बेल्ट न लगाना या फिर हेलमेट यूज न करना आम बात थी। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे कि बरेलियंस चालान के डर से अवेयर हो गए हैं। रेड सिग्नल देखते ही स्टाप लाइन से पहले वाहन के ब्रेक लग जा रहे हैँ और ग्रीन लाइट न होने तक आगे नहीं बढ़ते हैं। फिलहाल जो भी लेकिन ई-चालान के डर से बरेलियंस अवेयर जरूर हो गए हैं। वहीं अफसरों की माने तो बचे हुए 19 स्थानों पर स्टाप लाइन डाली जा चुकी है और लाइटें लग गई हैं वहां पर जल्द ऑनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी। ई चालान की आईसीसीसी यानि इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही है।

अफसरों ने देखी व्यवस्था
वेडनसडे को नगर निगम में आईसीसीसी में एसपी ट्रैफिक व नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मौके पर शहर के चौराहों पर ट्रैफिक की स्थिति को भी देखा।

जल्द शुरू होगा ई-चालान
शहर के अन्य चौराहों पर ई-चालान कटने को लेकर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि जिन चौराहों पर स्टॉप लाइन व अन्य तकनीकी कार्य पूरे होते जाएंगे। वहां ई-चालान शुरू कर दिया जाएगा। पब्लिक की सुïिवधा के लिए ही ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा कि सैटरडे से कैंट के करगिल चौक पर चालान कटना शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही 21 चौराहों पर यह व्यवस्था धीरे-धीरे लागू की जाती रहेगी।

जुर्माना दिख रहा डर
ई-चालान को लेकर शहर के अधिकतर लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी हो गई हैैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने जब रेड लाइट होने पर रुके अमित से बात की तो पता चला कि ई-चालान की सूचना न्यूजपेपर के माध्यम से मिली थी। इसलिए अपने आस-पास के लोगों को भी अवेयर करना शुरू कर दिया है। क्योंकि ई चालान में काफी मोटी रकम जुर्माना के रूप में भरनी पड़ती है। मैैं तो इससे पहले भी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करता था। वहीं पास में ही वाहन लिए खड़ी विनीता ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स को फॉलो कराने के लिए यह बेहतर प्रयास है। इससे हादसों में कमी आएगी। वहीं अगर पहले दिन के आंकड़ों को देखा जाए तो एक चौराहे पर औसतन 700 चालान हो रहे हैैं। इसमें न्यूनतम समन शुल्क एक हजार है। इस हिसाब से सभी चौराहों पर व्यवस्था शुरू होने के बाद बरेलियंस को करोड़ों की पैनाल्टी देनी होगी।

सीन-01, सर्किट हाउस चौराहा
यहां पर रेड लाइट जलने के बावजूद भी पहले लोग बेधडक़ ट्रैफिक रूल्स ब्रेक कर रेड लाइट जंप करते थे। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ई-चालान भले ही दो स्थानों पर शुरू हुआ हो। लेकिन इससे लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग संवेदनशील हो गए हैैं।


सीन-02, बरेली कॉलेज बरेली
यहां पर पहले से स्थिति बेहतर हो गई है। जहां पहले इस स्थान पर वाहनों के बेतरतीब चलने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती थी। वहीं अब लोग रेड लाइट को देखकर स्टॉप लाइन से दूर ही वाहन रोकते नजर आ रहे हैैं।

वर्जन
शहर में जिन चौराहों पर स्टॉप लाइन व अन्य तकनीकी कार्य पूरे होते जाएंगे। वहां यह व्यवस्था लागू की जाती रहेगी। सैटरडे से करगिल चौक कैंट में ई-चालान शुरू होगा। चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों को फॉलो करें।
-राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक