- तवातवी और अमीरकबीर यूनिवर्सिटी के बीच हुआ करार

BAREILLY: आरयू ने एकेडमिक एक्सिलेंस और क्वालिटी ऑफ एजूकेशन के क्रम में एक और उपलब्धि प्राप्त कर ली है। आरयू ने ईरान के दो यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू साइन किया है। इस करार को कई मायनों में हेल्पफुल माना जा रहा है। एक तरफ जहां फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक दूसरे के कैंपस को विजिट कर वहां की कार्यप्रणाली, संस्कृति और नए विचारों से रूबरू होंगे तो दूसरी तरफ विषय विशेष में रिसर्च और ज्ञान प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।

साइंस, लीगल और आर्ट की पढ़ाई में मिलेगी हेल्प

आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन म् दिन की यात्रा पर ईरान गए थे। जहां पर यह करार हुआ। तवातवी यूनिवर्सिटी में सोशल, लीगल और फाइन आर्ट की पढ़ाई होती है। माना जा रहा है इससे दोनों देशों के सामाजिक ढांचे, बदलाव, कानून और संस्कृति को नजदीक से जानने व समझने में काफी मदद मिलेगी। इससे स्टूडेंट्स और फैकल्टी का नॉलेज भी इंप्रूव होगा। दूसरा करार वहीं के अमीरकबीर यूनिवर्सिटी के साथ हुआ। इस यूनिवर्सिटी में साइंस और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है। इस यूनिवर्सिटी के साथ करार होने से स्टूडेंट्स और टीचर्स को नई टेक्नोलॉजी के नए लेटेस्ट नॉलेज को जानने का मौका मिलेगा। इससे उनकी स्किल्स में बढ़ोतरी होगी।