-पीडि़ता ने ससुर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस जांच शुरू

SORHA : फतेहगंज पश्चिमी के मुहल्ला अगरास में कामांध ससुर ने बहू की आबरू लूट ली। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। इससे वह घायल हो गई। विवाहिता ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के मुहल्ला अंसारी निवासी एक युवती की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले अगरास निवासी एक शख्स से हुई थी। आरोप है कि पीडि़ता के ससुर निवासी वलीपुरा, थाना मीरगंज दहेज की मांग को लेकर पीडि़ता का उत्पीड़न करते थे और मोटी रकम लाने का दबाव बना रहे थे। पीडि़ता ने बताया उसके पिता ने हैसियत के हिसाब से बाइक सहित ढाई लाख का दहेज दिया, इसके बावजूद इच्छा पूरी नहीं हुई तो दो बार पचास-पचास हजार रुपये दे चुके हैं लेकिन ससुरालियों की मांग लगातार बढ़ती चली गई। क्भ् जुलाई को दोपहर घर के सभी लोग खेत पर गए थे। पीडि़ता अपने कमरे में थी, तभी अकेले का फायदा उठाकर ससुर आ धमका और चाल-चलन का आरोप लगाते हुए बहू की इज्जत लूट ली। विरोध करने पर ससुर ने बहू के बच्चे को पटक कर मार डालने की धमकी दी। यही नहीं बहू की पिटाई भी की और चाकू से वार भी किए, जिससे वह घायल हो गई। पीडि़ता ने आप बीती अपने पति को सुनाई तो पति ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और कहा कि उसके बाप को बदनाम कर रही है। बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने पीडि़ता को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीडि़ता अपने मायके आई और घटना की जानकारी दी। मायके वाले अपने पुत्री को लेकर थाने पहुंचे। एसओ सुधीर पाल धामा ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी ससुर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।