बेटी की जान बचाने पाकिस्तान से बरेली पहुंचे पिता
दहेजलोभी पति व ससुराल वाले कर चुके हैं बेटी की जान लेने की कोशिश
Bareilly : पेरेंट्स का अपने बच्चों से रिश्ता ही ऐसा होता है कि दर्द बच्चे को होता है तो तकलीफ उन्हें होती है। अगर उनके लाडले पर कोई मुश्किल आती है तो वे उसके दूर करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। वेडनसडे को सिटी में बेटी और पिता के प्यार की ऐसी ही मिसाल सामने आई। एक पिता अपनी मुश्किलों से घिरी बेटी को बचाने के लिए सरहद की हर दीवार को तोड़ते हुए आ गए। पिता ने बेटी के साथ मिलकर एसएसपी से मामले की शिकायत की। आरोप है कि दहेज लोभी पति व ससुराल वाले उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उसके साथ बहुत बदसलूकी की जा रही है। एसएसपी ने बारादरी पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश ि1दया है।
लाहौर में हुई थी शादी
ख्म् साल की इरम फाइक इंक्लेव में रहती हैं। वह मूलरूप से पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। 8 अक्टूबर ख्008 को उनकी शादी फाइक इंक्लेव निवासी मोहम्मद अतहर से हुई थी। शादी लाहौर में ही हुई थी। इरम के पिता महबुबल हसन पाकिस्तान में फिजीशियन हैं। इरम के पिता ने बताया कि शादी के वक्त अतहर के घर वालों ने बताया था कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन बाद में ये सब झूठ निकला। उनका आरोप है कि वह कोई काम नहीं करता। इसके अलावा शराब पीने का भी आदी है। यहीं नहीं उसके कई लड़कियों से अफेयर भ्ाी हैं।
दस लाख रुपये की मांग
इरम शादी के चार महीने बाद लाहौर से बरेली आ गई। इरम का आरोप है कि बरेली पहुंचने के कुछ दिन बाद ही अतहर व उसकी मां नुसरत जहां उसके साथ मिसबिहेव करने लगे। उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। उस पर बिजनेस के लिए अपने मायके से दस लाख रुपये मांगने का दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने रुपये लाने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। कई बार उसे जलाकर मारने की भी कोशिश की गई। उसकी सास हमेशा उसे धमकी देती थी कि वह पाकिस्तान की है और उसका यहां कोई नहीं है। अगर वह उसे जान से भी मार देंगी तो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। इरम का एक चार साल का बेटा भी है, लेकिन उसे अपने और अपने बेटे के लिए कोई खर्चा नहीं दिया जाता है। बीमार होने पर उसका इलाज तक नहीं कराया जाता है। जरूरत पड़ने पर वह बरेली में रह रहे दूर के रिश्तेदार से रुपए मांगकर खर्च चलाती है।
नहीं सहा गया बेटी का दर्द
इरम के पिता ने बताया कि जब सारी हदें पार हो गई तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से बेटी की जिंदगी बचाने के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट पर वीजा लिया। वह भ् मई को वह वीजा लेकर इंडिया पहुंचे और ससुराल में पहुंचकर बात की, लेकिन उसके ससुराल वाले जिद पर अड़े हैं। उन्होंने बताया कि इरम के ससुराल वालों ने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी। अतहर के मामा ने मुझ पर तमंचा तक तान दिया। अब मैं अपनी बेटी को वहां नही रहने दे सकता इसलिए मैं उसे रिश्तेदारों के घर ले आया हूं। उन्होंने एसएसपी से बेटी को न्याय दिलाकर दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट की। एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। एफआईआर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।