- भाई को तलाश रही पुलिस
BAREILLY:
मंडे को बिशारतगंज में हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने ट्यूजडे को सीमा के पिता भूरे मंसूरी को हिरासत में अरेस्ट कर लिया। हांलाकि भाई पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। वहीं, दूसरी ओर सीमा के हत्यारोपी भाई इश्तियाक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
अंतिम संस्कार के दौरान पिता हो गया था फरार
फरवरी में भूरे मंसूरी की पुत्री सीमा कस्बे के ही प्रभु गोस्वामी नाम के युवक के साथ फरार हो गई थी। जब प्रभु के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई तो सीमा वापस आ गई। मंडे को पुलिस सीमा का मेडिकल और कोर्ट में बयान कराने वाली थी। पुलिस के अनुसार प्रभु के खिलाफ बयान देने को तैयार न होने पर सीमा की हत्या की गई। सीमा के पिता भूरे मंसूरी ने अज्ञात व्यक्तिके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम के बाद सीमा को सुपुर्दे खाक करने के दौरान पुलिस भूरे मंसूरी को हिरासत में लेने के प्रयास में थी, लेकिन भूरे पुलिस को चकमा देकर कब्रिस्तान से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस इश्तियाक और भूरे की तलाश में भी जुट गई। रात भर उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी गई लेकिन सफलता नहीं मिली। ट्यूजडे को शाम करीब भ् बजे कस्बे से ही भूरे को हिरासत में ले लेकर पूछताछ की जा रही है।