बरेली (ब्यूरो)। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फायर की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ, एसओ फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। उच्चाधिकारियों ने आरोपित की अरेस्टिंग के लिए टीम गठित कर दी है।
यह है मामला
घटना आंवला के मेन मार्केट के पक्का कटरा की रविवार शाम साढ़े छह बजे की है। मोहल्ला कटरा निवासी उमेश अग्रवाल की मोहल्ले में परचून की दुकान है। आरोप है कि मोहल्ले के ही सिद्धार्थ से उनका विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते रविवार की शाम सिद्धार्थ दीक्षित अपने साथी अंकित चौहान, हर्षित चौहान व तीन अन्य के साथ दुकान पर आया और उमेश अग्रवाल और उनके पुत्र हिमांशु को जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। उमेश अग्रवाल हाथ और उनके पुत्र को पेट में गोली लगने से घायल हो गए। आवाज सुन कर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए। प्रियांशु की हालत गंभीर है। सूचना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ डॉ। दीपशिखा सिंह, एसओ भमौरा दानवीर सिंह व आंवला एसएचओ ओपी गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी से आरोपितों की पहचान की। सीसीटीवी में सिद्धार्थ दीक्षित, हर्षित चौहान व अंकित चौहान की पहचान हो गई है। पीडि़त परिवार ने अभी तहरीर नहीं दी है।
चल रही है पुरानी रंजिश
मोहल्ला कटरा निवासी परचून की दुकान चलाने वाले उमेश अग्रवाल का मोहल्ले के ही सिद्धार्थ दीक्षित से पुराना विवाद चल रहा है। इस विवाद में ही दोनों पक्षों में पहले भी मुकदमाबाजी हो चुकी है। मुकदमे की पैरवी के दौरान करीब सवा वर्ष पहले सिद्धार्थ दीक्षित के पिता की आंवला कोर्ट में हार्ट फेल होने से मौत हो गई थी, जिसके चलते दोनों पक्षों में रंजिश ओर गहरी हो गई। इस रंजिश के चलते ही दोनों पक्षों में अप्रैल 2022 में मारपीट हुई तो पुलिस ने सिद्धार्थ दीक्षित के चाचा गोपाल दीक्षित और छोटे भाई शानू को शांतिभंग में जेल भेज दिया था।
बोले अधिकारी
पुराने विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारी है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों की पहचान हो गई है। पीडि़त परिवार ने अभी तहरीर नहीं दी है, फिर भी आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात