-कोर्ट के आदेश पर दर्ज फरीदपुर थाने में हुआ हत्या का मुकदमा

-मृतक की पत्नी ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

FARIDPUR : अवैध संबंधों का विरोध करने पर क्ब् मई को युवक की जहर देकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने पत्नी के खिलाफ जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था और रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पत्‍‌नी ने जब इस मामले में एफआइआर दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने भगा दिया था, जिसके चलते कोर्ट में शिकायत की थी। शनिवार को कोर्ट ने मृतक के माता-पिता सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। मोहनलाल उर्फ मोनू की क्ब् मई को मौत हो गई थी। उसके पिता ठाकुरदास ने आरोप लगाया था कि मोनू की पत्‍‌नी के उसके जीजा से अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर उसने मोनू को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी पत्नी सुखरानी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं सुखरानी ने ठाकुरदास और उनकी पत्‍‌नी सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत मिलने पर शनिवार को कोर्ट ने पुलिस को उक्त मामले में सुखरानी की तहरीर पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया। ठाकुरदास ने कहा कि सुखरानी जमीन हड़पने के लिए आरोप लगा रही है।