पुलिस हुई सतर्क, रूट मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील

- खुराफातियों पर खास नजर रखने को निर्देश

BAREILLY:

शहर की संवेदनशीलता और फेस्टिवल को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार किया है। इसी के मद्देनजर थर्सडे की शाम फोर्स ने बारादरी व कोतवाली थानाक्षेत्र के संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कर रहे फोर्स ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होते हुए सिकलापुर, कालीबाड़ी, नॉवेल्टी बस स्टेशन, अयूब खां, शहामतगंज, जोगी नवादा, मठ की चौकी सहित अन्य एरिया से गुजरी। इस मौके पर सीओ फ‌र्स्ट असित श्रीवास्तव, सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल व सीओ फोर्थ डॉ। एके सिंह शामिल रहे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों की वर्तमान लोकेशन भी खंगाली। वहीं प्रमुख रामलीला ग्राउंड पर सुरक्षा का अतिरिक्त घेरा लगाया गया है। हार्टमैन व जोगी नवादा में होने वाली सबसे बड़ी रामलीला के मद्देनजर यहां पर आरएएफ व पुलिस के जवान भी मुस्तैद नजर आएंगे। साथ ही खुफिया टीम के सदस्य भी सादी वर्दी में शामिल होंगे जो खुराफातियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा ऑफिसर्स ने पुलिस जवानों को जंक्शन, बस स्टेशन, होटल, धर्मशाला, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने सहित कई हिदायतें दी।

कमेटी के साथ हुई बैठक

इस महीने निकलने वाले जुलूस को लेकर कोतवाल अनिल समानिया ने कमेटियों के साथ थर्सडे को एक बैठक की। कोतवाल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में तुरंत दें ताकि उचित कदम उठाया जा सके।