57 teams के 446 athlete कर रहे हैं participate

एथलेटिक मीट में स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। मीट में पार्टिसिपेशन के लिए आरयू से एफिलिएटेड 40 डिग्री कॉलेजेज की टीम्स रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। जिसमें 25 वूमेन और 32 मेन टीमें शामिल हैं। वूमेन 171 और मेन कैटेगरी में 275 प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। 1 दिसम्बर तक चलने वाले इस मीट में ट्रैक इवेंट के लिए 14, जम्प और थ्रो इवेंट के लिए 5-5 रेफरी नियुक्त किए गए हैं। ये सभी विभिन्न स्टेडियम के कोचेज हैं।

वीसी मो मुजम्मिल और एके जेतली ने गुब्बारे छोड कर किया इनॉग्रेशन

fast and energetic start of athletic meet

मोनिका और विजय बने winner

एथलेटिक मीट के इनॉग्रेशन के दिन एक ही इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। 5,000 मीटर की वूमेन और मेन कैटेगरी के लिए रेस हुई। वूमेन कैटेगरी में मोनिका चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता। उनकी टाइमिंग 19.8 मिनट रही। मोनिका, वाईएमसी धनौरा की बीए की स्टूडेंट है और लखनऊ स्पोट्र्स कॉलेज में प्रैक्टिस कर रही है। वहीं इसी इवेंट में बदायूं की दयावती सेकेंड और शशि देवी थर्ड पोजिशन पर रही। इसी इवेंट के मेन कैटेगरी का खिताब बिजनौर के विजय कुमार के नाम रहा। वहीं मुरादाबाद के शीशपाल ने सेकेंड और मुरादाबाद के ही विशाल गुप्ता ने ही थर्ड प्राइज जीता।

पार्टिसिपेट करने आई टीम्स ने अपने स्कूल के बैनर के साथ मार्च पास्ट किया

fast and energetic start of athletic meet

पहले ही दिन छाए रहे national level के player

एथलेटिक मीट के पहले ही दिन नेशनल और स्टेट लेवल के प्लेयर्स का दबदबा रहा। अपनी परफॉर्मेंस की बदौलत उन्होंने सबको पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। 5,000 मीटर की पूरी रेस के दौरान उनकी टाइमिंग और स्पीड एक जैसी रही। वूमेन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मोनिका चौधरी स्टेट और नेशनल लेवल की प्लेयर हैं। वह अब तक स्टेट लेवल की इवेंट्स में 30 और नेशनल लेवल के इवेंट्स में 7 मेडल हासिल कर चुकी हैं। वह वाईएमसी धनौरा की स्टूडेंट हंै और फिलहाल लखनऊ के स्पोट्र्स कॉलेज में उच्च स्तरीय कोच के अंडर में प्रैक्टिस कर रही हैं। मोनिका अपने इवेंट में यूपी चैंपियन भी हैं। मोनिका ने बताया कि इस इवेंट में उसकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही। वह इससे ज्यादा बेहतर करती आई और कर भी सकती हैं। वहीं मेन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले बिजनौर के विजय कुमार भी स्टेट और नेशनल लेवल के एथलीट हैं। वे नेशनल इवेंट में 5 और स्टेट में अब तक 6 मेडल जीत चुके हैं।

रेस के विनर्स को वीसी प्रो मोहम्मद मुजम्मिल ने मेडल और सर्टिफिकेट डिस्टिब्यूट किए

fast and energetic start of athletic meet

5000 मीटर दौड में विजय (सबसे आगे) ने मारी बाजी.

fast and energetic start of athletic meet