(बरेली ब्यूरो)। शहर के 300 बेड हॉस्पिटल में अब पेशेंट्स की संख्या भले ही कम रहती हो। लेकिन, यहां हो रही घटनाओं की वजह से यह हमेशा चर्चा में बना रहता है। यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। रविवार को चोर यहां से 30 बिजली के पंखे और टॉयलेट से टोंटियां चुरा ले गए। वहीं मैनेजमेंट इसको लेकर गंभीरता से कार्रवाई करते नहीं दिखाई दे रहा है।
एडी हेल्थ ने गठित की टीम
तीन सौ बेड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर हॉस्पिटल के जिम्मेदार भले ही गंभीर न हों पर एडी हेल्थ ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसको लेकर टीम गठित कर दी है। इसमें डॉ। वागीश वैश्य, डॉ। गंगासरन और डॉ। अखिलेश शामिल हैैं।
50 हजार से अधिक का सामान चोरी
हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर बने रूम के शौचालयों के लिए हाई क्वालिटी की टोटियां लगाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक प्रति टोटी की कीमत लगभग एक हजार रुपए बताई जा रही है। हॉस्पिटल की ओर से 20 से अधिक टोंटी चोरी होने की बात कही जा रही है। साथ ही 30 पंखे भी गायब हो चुके है।
स्वीपर ने दी जानकारी
इतनी सुरक्षा के बाद भी इस प्रकार की चोरी होना हैरत में डालने वाली बात है। इसकी जानकारी तब हुई, जब स्वीपर सफाई करने वहां पहुंचा। उसने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी।
पहले भी हो चुकी हैैं चोरी
जब से यह हॉस्पिटल बना है, यहां पर चोरी की गई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले यहां से बड़े डस्टबिन, चेयर, पंखे व अन्य सामान चोरी हो चुका है, जो अब तक बरामद नहीं हो पाया है।
हर तरफ लगे हैैं कैमरे
हॉस्पिटल में सुरक्षा को देखते हुए लगभग हर जगह कैमरे लगे हुए हैैं। इनकी मॉनिटरिंग भी होती रहती है। इसके बाद भी चोरी की घटना होना हॉस्पिटल की सुरक्षा में चूक को दर्शाता हैैं।
वर्जन
300 बेड हॉस्पिटल मेंंं हो रहीं
चोरी की घटनाओं का मामला गंभीर है। यह संज्ञान में आया है, इसके लिए टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।
-दीपक ओहरी, एडी हेल्थ
300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। सतीश चंद्रा ने हॉस्पिटल से पंखे और पानी की टोटियां चोरी होने की सूचना दी है। इसको लेकर सीएमओ को जानकारी देकर जांच कराई जाएगी।
-डॉ। हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन