BAREILLY: मदहोश कर देने वाली अदाएं और लटके-झटकों से दिलवालों के दिल का करार व यूपी बिहार को लूटने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद देश के पीएम नरेन्द्र मोदी की दीवानी हैं। मोदी की दीवानगी उन पर इस कदर छायी है कि संडे को पीपी ज्वैलर्स का शोरूम का इनॉग्रेशन करने आई शिल्पा खुद को मोदी स्टाइल में सेल्फी लेने से नहीं रोक पाई। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। वे जो करते हैं व सोचते हैं उन्हें अच्छा लगता है और वे उनको फॉलो करने से अपने आपको रोक नहीं पातीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने मोदी के स्वच्छता अभियान में भी पार्टिसिपेट किया था।

प्रियंका जैसी खूबसूरत है बरेली

शिल्पा शेट्टी बरेली पहली बार आई थीं। बावजूद इसके उन्होंने कहा कि जैसी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा खूबसूरत हैं, वैसे ही बरेली भी खूबसूरत है। उन्हें अफसोस है कि वह शहर घूम नहीं पाई। उन्होंने इस बात का भी अफसोस जताया कि मार्केट में बन रहे समोसे और जलेबी को देखकर उनका मन खाने के लिए ललचा रहा था लेकिन वह मार्केट में घूम नहीं पाई और न ही उसे टेस्ट कर पाई। आईपीएल की कंट्रोवर्सी पर पूछे गए सवाल पर यह कहते हुए जवाब देने से मना कर दिया कि अभी यह मामला कोर्ट में है।

काफी फर्क आ गया है बिग बॉस में

बिग बॉस के रियलटी शो पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि अब इसके फॉर्मेट में काफी फर्क आ गया है। सात वर्ष पहले जब उन्होंने यह शो होस्ट किया था तब हाउस के अंदर रह रहे मेंबर्स को इस बात की भनक नहीं लगने दी जाती थी कि बाहर के लोग उनके बारे में क्या राय रखते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सलमान उन्हें सबकुछ बता देते हैं। हालांकि शो में जिस तरह से अश्लीलता परोसी जा रही है उस मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।

एड्स पीडि़तों को देती हैं शेल्टर

अपने फाउंडेशन के जरिए किए जा रहे चैरिटी कार्यो के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वे ऐसे शेल्टर को रन करती हैं जो एड्स पीडि़त व उनके बच्चों को शेल्टर प्रोवाइड करता है। यह बंगलुरु के बेलापुर में स्थित है। इस वक्त करीब भ्0 लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

न्यूट्रिशन पर बुक लिखने की इच्छा

फिटनेस के मसले पर उन्होंने सभी को योगा करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपनी सीडी शिल्पा योगा को भी लेने की सलाह दी। वहीं फोर्थकमिंग प्रोजेक्ट पर कहा कि वह अब योगा की सीडी नहीं न्यूट्रिशन पर बुक रिलीज करना चाहती हैं। जिसे उन्होंने खुद ही लिखा हो।

भीड़ उमड़ी तो भांजनी पड़ी लाठियां

प्रसाद टॉकिज स्थित शोरूम का इनॉग्रेशन करने के लिए उन्हें क्ख्:फ्0 बजे पहुंचना था। तब तक सड़क पर उनके फैंस का भारी हुजूम उमड़ चुका था। जिसे पुलिस को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोई वहां पार्क किए हुए वाहनों पर चढ़ गया तो कोई खम्भे पर। जिसे जहां जगह मिली वहीं पर खड़ा हो गया। करीब आधे घंटे से ज्यादा जब शिल्पा लेट पहुंची तो उनकी एक झलक पाने के लिए हंगामा मच गया। हर कोई उनके पास जाने के लिए आतुर था। लोगों ने उनकी कार को घेर लिया। पुलिस के समझाने से पब्लिक समझ नहीं रही थी। भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। जिसके बाद लोग इधर से उधर भागने लगे। कई लोग वाहनों से गिरकर चोटहिल हो गए। यह स्थिति तब तक बनी रही जब तक वह वहां से रवाना नहीं हुई। हालांकि उन्होंने पब्लिक को निराश भी नहीं किया। थोड़ा स्पेस मिला तो हाथ हिलाकर सबको हाय भी बोला।