बच्चों के झगड़े में दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर दर्ज कराए रेप के केस

एक्शन में आई पुलिस तो दिया शपथ पत्र, कहा हमने तो बहकावे में लगाया था आरोप

BAREILLY: रेप की घटना की गंभीरता और इसके लिए बनाए गए सख्त कानून को कुछ महिलाओं ने जैसे अस्त्र बना लिया है। बात चाहे जो भी हो, लेकिन दुश्मन को परेशान करने के लिए ये अपनी आबरू को भी दांव पर लगा देती हैं और रेप जैसी घटना की झूठी शिकायत दर्ज करा देती हैं। ऐसा ही एक मामला इज्जतनगर में सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो दोनों महिलाओं ने रेप के आरोप को नकार दिया। क्या है पूरा मामला बताते हैं आगे

एक के बाद एक शिकायत

5 जून को इज्जतनगर की सिंचाई विभाग कालोनी में फोर्थ क्लास इंप्लाई राजकुमार शर्मा और राजकुमार सैनी के बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़ गए तो राजकुमार शर्मा ने राजकुमार सैनी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच की एनसीआर दर्ज करा दी। जब राजकुमार सैनी को इस बारे में पता चला तो उनकी पत्‍‌नी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची कि राजकुमार शर्मा ने उनके साथ रेप किया है। 6 जून को पुलिस ने राजकुमार शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 323 में रिपोर्ट दर्ज कर ली। बात यहीं नहीं खत्म हुई, अपने पति के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज होने पर राजकुमार शर्मा की पत्‍‌नी भी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि राजकुमार सैनी ने उनके साथ घर में घुसकर रेप किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राजकुमार सैनी के खिलाफ 12 जून को आईपीसी की धारा 376, 452 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

एक ही दिन पर हुए दोनों रेप

एक की मामले में एनसीआर और दो एफआईआर दर्ज करने के बाद भी शिकायतों का सिलसिला शांत नहीं हुआ। अब राजकुमार सैनी की पत्‍‌नी पुलिस के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गई कि राजकुमार शर्मा ने उनके साथ लूटपाट की। हालांकि, पुलिस ने इसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस को पहले से पूरा मामला पता था, क्योंकि एक ही दिन में एक ही मोहल्ले में दो महिलाओं के पति एक-दूसरे के घर जाकर रेप करने पर सस्पेंस था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पुलिस ने इसके तहत महिलाओं के कोर्ट में बयान के साथ-साथ दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने शुरू कर दी।

पतियों के जेल जाने के डर से दुश्मन बनीं बहन

पुलिस की दबिश से जब दोनों महिलाओं और उनके पतियों को लगा कि अब वह बच नहीं पाएंगे और दोनों को जेल जाना पड़ेगा। इससे दोनों घबरा गई और एसएसपी के पास प्रार्थना पत्र के साथ शपथ पत्र लेकर पहुंच गई। दोनों ने शपथ पत्र में लिखकर दिया कि उन्होंने लोगों के बहकावे में आकर रेप का झूठा मुकदमा लिखवा दिया था। अब वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं। यही नहीं दोनों इस तरह बिहैव कर रहीं थीं कि जैसे उनके बीच कुछ हुआ ही न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

सिंचाई विभाग कालोनी में दो कर्मचारियों की पत्‍ि‌नयों ने एक-दूसरे के पति पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। अब दोनों की ओर से शपथ पत्र दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड बरेली