सुभाषनगर में दर्ज एफआईआर, पांच लाख दहेज की भी डिमांड

BAREILLY: सुभाषनगर में फर्जी जॉब लेटर दिखाकर शादी करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डीआईजी के आदेश के बाद पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की एफआईआर दर्ज कर ली है।

शादी में क्भ् लाख किए खर्च

सुभाषनगर निवासी हिमांशी शर्मा की शादी हाथरस निवासी अमित शर्मा ने अप्रैल ख्0क्ख् में हुई थी। इस वक्त अमित शर्मा अलीगढ़ में रहते हैं। हिमांशी का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने क्भ् लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के दौरान बताया गया था कि अमित जीटीआई से डिप्लोमा होल्डर है और हरिद्वार स्थित एक मोटर बाइक कंपनी में सुपरवाइजर है। इसके लिए उसे कंपनी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया गया था।

कुछ दिनों बाद प्रताडि़त करना शुरू

शादी के कुछ दिनों बाद उसे दहेज में भ् लाख रुपये की मांग कर प्रताडि़त किया जाने लगा। इस दौरान उसे बेटा हुआ जिसका खर्च भी उसके पिता ने उठाया । उसे जलाकर मारने का भी प्रयास किया गया। उसका दूसरा बेटा भी हुआ लेकिन उसे कोई देखने नहीं आया। परिवार वालों ने कई बार समझौता कर घर बसाने का प्रयास किया। अलीगढ़ में भी पुलिस से शिकायत पर समझौते का प्रयास हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद हिमांशी ने डीआईजी से मामले की शिकायत की। डीआईजी ने एसएसपी को मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।