-पेट्रोल के रुपए मांगने पर सेल्समैन से की गाली गलौज, एफआईआर दर्ज
बरेली। खुद को बदायूं में तैनात इंस्पेक्टर बताकर एक युवती ने थर्सडे को पीलीभीत बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर हंगामा कर दिया। बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद युवती ने रुपए देने से इंकार कर दिया फिर विरोध करने पर स्टाफ से गालीगलौज की। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को पकड़कर थाने ले आई। यहां उसके खिलाफ पंप के मैनेजर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की। फिर कार्रवाई के बाद युवती को जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवती पहले भी ऐसे ही हंगामा कर चुकी है।
छेड़छाड़ की रिपोर्ट कराने की धमकी
थर्सडे दोपहर पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सुरेश शर्मा नगर के पास एक पेट्रोल पंप पर एक युवती बाइक से पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंची। उसने 90 रुपये का पेट्रोल डलवाया, फिर जाने लगी। जब पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने उससे रुपये मांगे तो उसने बताया कि वह कोतवाली में इंस्पेक्टर है और उसका नाम रुपाली ठाकुर है, वह रुपए नहीं देगी। इसके बाद भी सेल्समैन ने रुपये मांगे तो वह उनके साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगी। हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर बारादरी मौके पर पहुंचे तो वह अपनी गलती के लिए मांफी मांगने लगी। पूछताछ में पता चला की युवती पुलिसकर्मी नहीं है। उसका नाम रोशनी कन्नौजिया है और वह पहले भी सिपाही बनकर ऐसी हरकत कर चुकी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर रोशनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे थाने से ही जमानत दे दी।