- एक वकील की शिकायत पर कोतवाली में रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
- जालसाज की पत्नी, भाई व एक साथी के खिलाफ भी दर्ज हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट
बरेली। जज, पुलिस अधिकारी, थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संबंधित फर्जी कागजात बनाकर जमानत कराने वाले जालसाज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर जालसाज समेत उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई अन्य थानों में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की बात कबूलने के साथ ही जेल जाने की भी बात बताई। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अब जुटी है।
वकील ने की थी शिकायत
प्रेमनगर में एकता नगर के रहने वाले वकील नवनीत गौड़ ने बताया कि उनकी मुलाकात काफी समय पहले मोहल्ला चाहवाई के रहने वाले अजय कुमार मिश्रा से हुई थी। जिसने खुद को वकील बताया था। परेशानी बताकर उसने कानूनी सलाह के साथ ही 17 हजार रुपये भी उधार लिए थे। रुपए लौटाने को कहने पर वह धमकाने लगा था। उन्होंने जब अजय के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की तो सामने आया कि वह फर्जी कागजात तैयार कर जमानत दिलवाने का काम करता है। साथ ही फर्जी वेरिफिकेशन कराकर आरोपियों की जेल से भी बाहर निकलने में भी मदद करता है। अब शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद उसके साथ उसकी पत्नी रेनू मिश्रा, भाई विजय मिश्रा और अमित सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शाहजहांपुर में बेची थी जमीन
कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि अजय पर धोखाधड़ी के कई मामले लिखे गए हैं। उनसे शाहजहांपुर के खुदागंज में एक जमीन को अपनी पत्नी के नाम पर दिखाकर बेच दिया था। साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पत्नी की तरफ से एक फर्जी जमानत पत्र भी तैयार कर लिया था। जमानत के कागजात पर उसने एक थाने के एसआई, लेखपाल और कोर्ट तक की फर्जी मुहर बनवाकर लगा रखी थी। मामले में सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष ने शिकायत की तो मामले की जानकारी हुई। साथ ही जो जमीन जमानत नामा में दिखाई गई थी वह है ही नहीं और गाटा संख्या किसी अन्य के नाम दर्ज है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अजय एक वकील का मुंशी था। उसने कई वकीलों के साथ काम किया है।