Facebook पर fraud कर छात्रा के photo upload किए
फ्राइडे को सुभाष नगर में भी फेसबुक पर फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रा की फोटो अपलोड कर फेसबुक पर दो फेक एकांउट बना दिए। इस मामले में छात्रा के पिता ने सुभाष नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पर्सनल फोटो डालीं
पुलिस के अनुसार राम सिंह (परिवर्तित नाम) बदायूं रोड, सुभाष नगर में रहते हैं। वह गर्वनमेंट इंप्लाई हैं। राम सिंह की बेटी का नाम संगीता (परिवर्तित नाम ) स्टूडेंट हैं। राम सिंह ने पुलिस में शिकायत की कि उनकी बेटी की किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर दो फेक एकाउंट बना दिए हैं। एकाउंट श्वेता सिंह तथा अन्नू सिंह के नाम से बनाए गए हैं। दोनों एकाउंट में संगीता के पर्सनल फोटो अपलोड कर दिए गए हैं। फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। राम सिंह ने शिकायत की है कि फेक एकाउंट पर फोटो लोड होने की वजह से उनकी बेटी की बदनामी हो रही है।
मेंटली डिस्टर्ब हो गई student
संगीता आंख की बीमारी से पीडि़त है। उसकी आंख में लेंस लगा हुआ है। फेक एकाउंट में फोटो अपलोड होने की वजह से संगीता मेंटली परेशान हो गई है। इसके अलावा, अब डरी हुई भी रहने लगी है। अनजान व्यक्ति उसके फ्यूचर से खिलवाड़ कर रहा है। पुलिस ने राम सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत 65, 66 व 66 ए के तहत केस रजिस्टर कर लिया है। पुलिस केस की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
लखनऊ से करना पड़ता है संपर्क
फेसबुक या अदर सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक एकाउंट बनाना या फिर फोटो या वीडियो अपलोड करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बरेली के साथ-साथ पूरे देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कई मामलों में आरोपी पकड़े भी गए हैं। लेकिन अधिकांश मामलों में आरोपी खुलेआम घूमते रहते हैं। इस तरह आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ये सब साइबर क्राइम के तहत आता है। बरेली में साइबर क्राइम की रोक-थाम को लेकर सब कुछ जीरो है। इसकी जांच के लिए लखनऊ से ही संपर्क करना पड़ता है। कुछ दिनों पहले कोतवाली में एक एमबीए की छात्रा से उसके साथी ने रेप किया और बाद में उसका एमएमएस बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। इसके अलावा बारादरी थाना में भी कुछ माह पहले कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था।
950 मिलियन यूजर्स
फेसबुक यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कई लोगों ने तो कई-कई एकाउंट खोल रखे हैं। अधिकांश एकाउंट फेक भी पाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में फेसबुक यूजर्स की संख्या 950 मिलियन से अधिक पहुंच चुकी है।
फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई नेशनल व इंटरनेशनल सेलेब्रेटी के फेसबुक एकांउट बनाए जा चुके हैं। अभी तक सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर के अलावा कई फिल्मी सेलेब्रिटी के साथ-साथ पॉलिटिक्ल लीडर्स के भी फेक एकाउंट बनाए जा चुके हैं। इनमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी व अन्य की भी फेक आईडी बनाई जा चुकी हैं।
ऐसे करें privacy setting
फेसबुक एकाउंट को जालसाजों से बचाने के लिए आप अपने फेसबुक एकांउट के प्राइवेसी सेटिंग ऑप्शन में जा सकते हैं। ऑप्शन में कुछ निम्न प्वाइंट इस्तेमाल कर फेक यूजर्स से बच सकते हैं। सबसे पहले control your default privacy ऑप्शन में जाएं। यहां पर आप public,friends and custom ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टम में जाकर only me, friends of friends, specific people for list and only me ऑप्शन यूज कर सकते हैं। इसके अलावा who can look up your time line by name, who can look you up using the email address of phone number you provide , who can send you friend आप्शन को कस्टम ऑप्शन के अंदर आने वाले ऑप्शन की तरह यूज कर सकते हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक एकाउंट बनाना साइबर क्राइम के दायरे में आता है। इसकी यूनिट आईजी लखनऊ व आईजी आगरा के अंडर बनाई गई हैं। जहां पर लोग डायरेक्ट कंप्लेन कर सकते हैं। इसके अलावा, लोकल पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर करा सकते हैं। एफआईआर ऑटोमेटिक साइबर क्राइम यूनिट में ट्रांसफर हो जाएगी।
- अरुण कुमार झा, एडीजी टेक्निकल सर्विसेज, यूपी