-कोतवाली में एफआईआर दर्ज
-म्यूचुअल फंड के यूनिट बेचने का एक और फर्जीवाड़ा
BAREILLY: सिटी में फर्जीवाड़े के नए-नए तरीके लोग इजाद कर रहे हैं। सैटरडे को कोतवाली में फर्जीवाड़े के दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामले में कोर्ट के आदेश से किला के मोहम्मद हनीफ के खिलाफ हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में फर्जी प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र देने की एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में वादी मजीद खां ने कोर्ट में शिकायत की थी, जिसके बाद वैरीफिकेशन में फर्जीवाड़ा पाया गया था। हनीफ के खिलाफ ख्00क् में बवाल करने और जान लेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज हुई थी जिसका केस कोर्ट में चल रहा है।
कंपनी के शेयर बेचने के नाम पर चीटिंग
वहीं दूसरे मामले में कंपनी के शेयर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई तो दूसरे मामले में कोर्ट में झूठे शपथ पत्र पेश कर दिए। पहले मामले में बांसमंडी निवासी आनंद प्रकाश का आरोप है कि जितेंद्र कुमार ने जुलाई ख्0क्ब् में टोरस म्यूचुअल फंड की ख्00 यूनिट की बिक्री की थी। इसके एवज में उन्होंने प्रति यूनिट भ्0 रुपये के हिसाब से क्0 हजार रुपये दिए थे। जब उन्होंने कंपनी में यूनिट के नाम ट्रांसफर के लिए भेजा तो जितेंद्र के मन में लालच आ गया। यही नहीं उन्होंने कोर्ट में जान पहचान होने की धमकी देते हुए फर्जी एफआईआर लिखाने की भी धमकी दी।