लखनऊ में राजनैतिक शरण में था एक सप्ताह से

वारदात के बाद लाइसेंसी पिस्टल गन हाउस में की जमा

BAREILLY: एमसीआई प्लाजा में फायरिंग करने के आरोपी इख्तियार अली उर्फ चांद मियां को पुलिस ने एक सप्ताह बाद थर्सडे रात गिरफ्तार कर लिया। उसे आकाशपुरम विस्तार स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। जिस लाइसेंसी पिस्टल से चांद ने फायरिंग की थी उसे उसने गन हाउस में जमा कर दिया था। अब पुलिस कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के बाद गन कब्जे में लेगी। इसके साथ ही उसकी लाइसेंस की जांच की जाएगी कि उसे यूपी में ले जाने की परमीशन थी या नहीं।

पुलिस से खुद को छुड़ाकर था भागा

बता दें कि क्क् दिसंबर को एमसीआई प्लाजा में चांद मियां ने फायरिंग की थी। फायरिंग में प्रापर्टी डीलर रक्षपाल गुप्ता के अंगूठे में गोली लग गई थी। पुलिस ने चांद को पकड़ भी लिया था लेकिन वह पुलिस से छुड़ाकर भाग गया था। पुलिस ने दूसरे दिन ताबड़तोड़ दबिश दी थी लेकिन चांद लखनऊ में राजनैतिक शरण में चला गया था। इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर दोनों और राजनैतिक दबाव भी आ रहा था। पुलिस तीन दिन से उसके भाईयों को पकड़कर थाने में बिठाये हुई थी। वेडनसडे को उसकी गर्लफ्रेंड भी एसपी सिटी के यहां पेश हुई थी जिसमें उसने छेड़छाड़ के विरोध और बचाव में फायरिंग की बात कही थी।