BAREILLY: एमबी इंटर कॉलेज के फेल छात्रों का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्यूजडे को छात्र संगठन के छात्रनेताओं के साथ स्टूडेंट्स ने डीआईओएस का घेराव किया। छात्र नेताओं के साथ स्टूडेंट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जब उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी तो सभी सड़क जाम करने पर उतारू हो गए। लेकिन इतने में वहां पर मौजूद पुलिस और अधिकारियों ने बच्चों को शांत करा दिया। स्टूडेंट्स की सभी कॉपियों को रीचेकिंग कराने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ही स्टूडेंट्स का प्रदर्शन शांत हुआ। वेडनसडे को कॉलेज मैनेजमेंट और छात्रों के बीच इसको लेकर वार्ता कराई जाएगी।

सड़क जाम करने नहीं दिया

स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्कूल के टीचर्स से कोचिंग न पढ़ने पर उन्हें जानबूझकर फेल कर दिया गया। स्टूडेंट्स की मानें तो क्लास क्क् के करीब क्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। वहीं कॉलेज इस आरोप को नकार रहा है। कॉलेज की मानें तो जिन्होंने पढ़ाई नहीं की वे ही फेल हुए हैं। ट्यूजडे को कई स्टूडेंट्स ने अछास के प्रदेश प्रभार आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष अंशुमान पटेल, जिला प्रभारी अवनीश चौबे, मोर सिंह समेत कई मेंबर्स के साथ डीआईओएस ऑफिस का घेराव किया। काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। उनकी बात सुनने के लिए कोई नहीं आया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इसके बाद सभी मेंबर्स सड़क पर प्रदर्शन करने चल दिए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन रोका। इस दौरान अधिकारी भी पहुंच भी गए।

सभी कॉपियों को रीचेक कराने की मांग

इस बीच काफी देर तक दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक होती रही। जांच के प्रभारी ने स्टूडेंट्स को समझाया। उन्होंने सभी को वेडनसडे को कॉलेज में बुलाया। कॉलेज मैनेजमेंट से बात करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने सभी की कॉपियों को दोबारा चेक करने की मांग उठाई। जांच प्रभारी ने स्टूडेंट्स को इस बात का आश्वासन दिया। इसके बाद ही उन्होंने प्रदर्शन को शांत किया।