Facebook story feature के जरिए बताइये अपनी special story
दस साल पूरे होने पर extraordinary stories को किया जा रहा publish
BAREILLY: फेसबुक आज सभी की लाइफ का एक इंपॉर्टेट पार्ट बन गया है। हर किसी की फेसबुक से कोई न कोई खास याद जुड़ी है। किसी का बिछड़ा दोस्त फेसबुक के जरिए मिला तो किसी की फेसबुक पर ही अपने हमसफर से मुलाकात हुई। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी लाइफ में फेसबुक के जरिए बहुत बड़ा चेंज आया, और इस चेंज सिर्फ उस इंसान की नहीं बल्कि कई लोगों की लाइफ बदल गई। अपने दस साल पूरे होने पर फेसबुक ऐसे ही लोगों की फेसबुक स्टोरी को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहा है।
Preference to extraordinary stories
फेसबुक में उन लोगों की स्टोरीज को पब्लिश किया जा रहा है, जिन्हें फेसबुक के जरिए एक्स्ट्राऑर्डिनिरी सक्सेस मिली हो। साथ ही ऐसी स्टोरी भी जो टचिंग और सरप्राइजिंग रही हों। इनके टॉपिक मेमोरी टू लव, टू चाइल्ड हुड, टू गेट एन आइडिया ऑफ व्हाट वी आर आफ्टर व बाकी हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ऐसी स्टोरी जिससे फेसबुक की वजह से किसी की लाइफ में पूरी तरह से बदलाव आ गया हो। फेसबुक स्टोरी फीचर में अभी तक जो भी स्टोरी शेयर की गई हैं, उन्हें यूजर्स काफी लाइक कर रहे हैं। कई लोग अपने कमेंट भी पोस्ट कर रहे हैं।
Option को करना होगा fill
फेसबुक स्टोरी फीचर में स्टोरी शेयर करने के लिए सर्च में फेसबुक स्टोरीज का ऑप्शन सर्च कर जा सकते हैं। यही नहीं डायरेक्ट www.facebookstories.com पर भी जा सकते हैं। यहां पर शेयर योर स्टोरीज के ऑप्शन पर क्लिक कर स्टोरी शेयर कर सकते हैं। इसमें व्हॉट्स योर स्टोरी, व्हेन डिड इट हेपेन, योर नेम, योर ईमेल एड्रेस, व्हू वर यू विद, फोटो एंड वीडियो ऑप्शन पर जाकर डिटेल फिल करनी होगी। स्टोरी शेयर करने के बाद फेसबुक के जरिए इसे सेलेक्ट किया जाएगा। फिर इसे पूरी दुनिया में पब्लिश कर दिया जाएगा।
Apps से भी कर सकते share
फेसबुक स्टोरी एप्स के जरिए भी शेयर कर सकते हैं। फेसबुक स्टोरी एप्स को डाउनलोड करने के बाद सेम ऑप्शन इसमें भी यूज करने होंगे। कुछ दिन पहले इंडिया के एक शख्स की स्टोरी इसमें पब्लिश की गई है। स्टोरी को सोशल ब्लड की कैटेगरी में रखा गया है। इस स्टोरी में बताया गया कि दो साल पहले उन्होंने एक लड़की के ब्लड की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फेसबुक पर हेल्प मांगी थी। धीरे-धीरे इसमें कई लोग जुड़ गए। फिर एक ग्रुप तैयार हो गया। इस गु्रप के जरिए जिन लोगों काे ब्लड की जरूरत पड़ी उन्हें ब्लड डोनेट किया गया। इसे सोशल ब्लड का ही नाम दे दिया गया।
Lookback video भी popular
दस साल पूरे होने पर फेसबुक ने एक नया फीचर भी लांच किया। इस फीचर के जरिए फेसबुक ने अपने यूजर्स को दस साल पीछे तक के फेसबुक यूज को वीडियो के जरिए दिखाया। इसके जरिए यूजर ने फेसबुक कब ज्वॉइन किया, उसकी कौन सी पिक या पोस्ट सबसे ज्यादा लाइक की गई और बाकी मेमोरेबल मूमेंट्स को दिखाया गया। जैसे ही यूजर्स को इसके बारे में पता चलता गया सभी ने अपनी वीडियो बनाई और फ्रेंड्स के साथ शेयर की।