Tuseday को शुरू हुआ
आरयू का फेसबुक पेज लास्ट थर्सडे यानी 19 जनवरी को ही शुरू किया गया। अब तक 92 से ज्यादा फ्रेंड इससे कनेक्ट हो चुके हैं और अपडेट होकर इसका फायदा उठा रहे हैं। फ्रेंड लिस्ट में स्टूडेंट्स के अलावा कॉलेजेज और आरयू के टीचर्स शामिल हैं।
रवींद्र ने शुरू किया page
यह आइडिया रवींद्र गौतम का है। वह यूनिवर्सिटी का इंटरनेट सिस्टम और वेबसाइट मैनेज करते हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर स्टूडेंट्स उन्हें एग्जाम स्कीम को लेकर फोन करते थे। ऐसे में कोई भी अपडेट केवल फोन करने वाले स्टूडेंट को ही मिल पाती थी। इसी के बारे में सोचते हुए उन्हें फेसबुक पर आरयू का पेज क्रिएट करने का आइडिया आया। ताकि इन्फॉर्मेशन सभी को मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रेजेंट में ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर्स का फेसबुक पर अकाउंट है। ऐसे में यह सभी के लिए फायदे का सौदा होगा।
Future plan
रवींद्र गौतम ने बताया कि आरयू पेज को काफी लोग लाइक कर रहे हैं। रेस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है। इसे और डेवलप करेंगे। जितनी भी सेमिनार और वर्कशॉप समेत एजुकेशनल एक्टिविटीज होंगी, उनके वीडियो भी पेज पर अपलोड किए जाएंगे, जो स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए काफी यूजफुल होंगे।
कैसे करें connect?
जिनका फेसबुक अकाउंट है वे सर्च ऑप्शन में एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली टाइप कर पेज को लाइक कर इससे जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही आरयू की वेबसाइट पर दिए फाइंड अस ऑन फेसबुक लिंक पर क्लिक करके भी आप इससे कनेक्ट कर सकते हैं। लाइक करने के बाद आपको सारी इन्फॉर्मेशन यहां से मिल सकती हैं।
मिलेंगी ये जानकारियां

  • इस पर कोर्सेज की एग्जाम स्कीम्स के अपडेट्स और लिंक उपलब्ध हैं.
  • क्वेरीज का तुरंत जवाब.
  • कॉलेजेज, टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए कोई भी सर्कुलर की तुरंत जानकारी.
  • आयोजित होने वाले सेमिनार और वर्कशॉप की टोटल इन्फॉर्मेशन.
  • एग्जाम स्कीम चेंज हुई तो उसकी जानकारी।
  • डिपार्टमेंट की एजुकेशनल एक्टिविटीज की इन्फॉर्मेशन.

Students excited हैं
आरयू के फेसबुक पेज को लेकर स्टूडेंट्स काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इसे एक बेस्ट स्टेप बताया। मेघा का कहना है कि फेसबुक लाइफ का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा बन गया है। इससे अब एग्जाम की सारी लेटेस्ट अपडेट तुरंत मिल जाती हैं। कहीं भागना भी नहीं पड़ता। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी क्वेरी का तुरंत जवाब मिलता है। बीकॉम ऑनर्स स्टूडेंट शिवम गुप्ता का कहना है कि कभी-कभी लास्ट टाइम पर एग्जाम स्कीम में बदलाव हो जाता है। इसकी इंफॉर्मेशन हमें नहीं मिल पाती। अब इस पेज के जरिए सभी लेटेस्ट अपडेट और चेंज तुरंत पोस्ट हो जाते हैं। बीएससी के स्टूडेंट महेंद्र ने बताया कि यह बेस्ट आइडिया है स्टूडेंट्स से कनेक्ट रहने का। इससे सारी अपडेट्स तो मालूम हो जाती हैं, साथ ही वे अपने वॉल पर शेयर कर सबको इंफॉर्म कर देते हैं। जो फेसबुक से कनेक्ट नहीं हैं, उन्हें मैसेज कर देते हैं।

मेरी हमेशा से ही यह कोशिश रही है कि यूनिवर्सिटी की पॉलिसीज और एजुकेशनल एक्टिविटीज का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो। इलेक्ट्रॉनिक और वर्चुअल मीडिया से लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा हैं। इसी को भांपते हुए हमने यूनिवर्सिटी की टीम को ऐसी योजना लागू करने की सलाह दी थी। रेस्पॉन्स देखकर अच्छा लग रहा है। इसे और डेवलप किया जाएगा।
-प्रो। एसपी गौतम, वीसी, आरयू

Report by Abhishek Singh