- वीसी द्वारा गठित जांच कमेटी ने की कार्रवाई की संस्तुति
BAREILLY: सोशल साइट पर थोड़ी सी लापरवाही आपको कहां से कहां पहुंचा दे। इसका अंदाजा आपको भी नहीं होगा। एक छात्र ने आरयू की स्टूडेंट के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिया। इसका खामियाजा उसे कॉलेज से सस्पेंड के तौर पर भुगतना पड़ा। दोनों इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं। जांच कमेटी ने पूरे मैटर को इनवेस्टिगेट कर थर्सडे को वीसी को रिपोर्ट सौंपी। वीसी ने रिपोर्ट के आधार पर छात्र को सस्पेंड कर दिया। वहीं जांच कमेटी ने पूरे मामले को पुलिस की साइबर सेल से जांच करने की अपील की है।
छात्र ने किया इंकार
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरयू ने आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया है। वहीं छात्र इससे इंकार कर रहा है। बीटेक की छात्रा ने डिपार्टमेंट हेड प्रो। संजय सिंह से अपने ही क्लास के एक छात्र द्वारा उसके फेसबुक अकांउट पर अश्लील पोस्ट भेजने की कंप्लेंट की थी .प्रो। संजय सिंह ने छात्र से पूछताछ की। उसने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी और पासवर्ड के बारे में उसके कई दोस्त जानते हैं। ऐसे में उनमें से ही किसी ने पोस्ट किया होगा। छात्र ने मैसेज पोस्ट करने से इंकार किया। मामला वीसी के सामने आया। वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने महिला चीफ प्रॉक्टर प्रो। आशा चौबे, प्रो। इंदरप्रीत कौर, प्रो। संजय सिंह और प्रो। रवींद्र सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित कर जांच कराने का आदेश दिया। कमेटी ने दोनों पक्षों से बारी-बारी से पूछताछ की। प्राइमा फेसी छात्र के अकाउंट से मैसेज पोस्ट किए जाने पर उसे दोषी ठहराया गया। कमेटी ने पूरे मामले को नए सिरे से पुलिस की साइबर सेल से भी जांच कराने की अपील की।