डॉक्टर्स की आपसी कलह से 4 महीनों से धूल फांक रही थी लेजर मशीन

सीएमओ ने ओपीडी में डार्क रूम बनाकर ऑपरेशन करने के दिए निर्देश

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आंख के ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। हॉस्पिटल में लंबे समय से बंद पड़ी लेजर मशीन से एक बार फिर आंख के ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। यह लेजर मशीन हॉस्पिटल के आई स्पेशलिस्ट की आपसी कलह के चलते ऑपरेशन थिएटर से हटाकर ओपीडी में रख दी गई थी। जिसके चलते पिछले 4 महीने से आंख के मरीजों का लेजर ऑपरेशन न हो पा रहा था। धूल फांक रही इस मशीन के बारे में जब सीएमओ डॉ। विजय यादव को जानकारी मिली तो उन्होंने फ्राइडे को तुरंत मरीजों के ऑपरेशन के लिए इस मशीन को इस्तेमाल में लाने के निर्देश सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा को दिए।

ओपीडी में ही बनेगा डार्क रूम

पिछले 4 महीनों से ऑपरेशन थिएटर की बजाय ओपीडी में रखी इस लेजर मशीन से आने वाले दिनों में ओपीडी में ही ऑपरेशन किए जाएंगे। सीएमओ ने सीएमएस को इसके लिए ओपीडी में ही डार्क रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। डार्क रूम बनाने के बाद ही इस लेजर मशीन से ऑपरेशन हो सकेंगे। ऐसा होने पर यह पहली बार होगा कि हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर की बजाय ओपीडी में ही लेजर से आई ऑपरेशन होंगे।

मुफ्त में होंगे महंगे ऑपरेशन

इस लेजर मशीन से आई ऑपरेशन की कवायद शुरू होने के बाद हर हफ्ते सैकड़ों मरीजों को फायदा मिलेगा। इस मशीन से एक घंटे में 20 से 25 मरीजों के आंख के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। इस मशीन की लागत करीब 10 से 12 लाख रुपए आती है। निजी हॉस्पिटल्स में इस तरह की लेजर मशीन से होने वाले ऑपरेशन का खर्च करीब 5 से 10 हजार रुपए तक आता है। लेकिन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में यह लेजर ऑपरेशन मुफ्त में होगा।

-----------------------

स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिले

स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिला पीजीआई रेफर, 3 नए सैंपल जांच को भेजे गए

BAREILLY:

मार्च के आखिरी पड़ाव में होने के बावजूद भी स्वाइन फ्लू का खात्मा होता नहीं दिख रहा। बरेली में स्वाइन फ्लू से पीडि़त दो और मरीजों का खुलासा हुआ है। पीजीआई लखनऊ भेजे गए म् सैंपल में से दो में एचक्एनक् वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह पिछले दो दिनों में बरेली में कुल ब् मरीजों के स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बरेली में स्वाइन फ्लू से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा ब्भ् पर पहुंच चुका है। वहीं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट स्वाइन फ्लू से जूझ रही एक प्रेग्नेंट महिला को तबियत बिगड़ने पर फ्राइडे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। यह महिला ख्ब् मार्च से हॉस्पिटल के स्वाइन फ्लू वार्ड में एडमिट थी। फ्राइडे को भी बरेली से कुल सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू मरीजों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। इनमें से सैंपल निजी हॉस्पिटल व एक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लिया गया।