डर गए दुकानदार

वेडनसडे रात चक महमूद की घटना के बाद पुराने शहर में भी माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई। कटरा चांद खां स्थित मीरा की पैठ मंडी में परचून की दुकान में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया गया। दुकान के मालिक का नाम जितेंद्र सिंह उर्फ जग्गू है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में किया। घटना के बाद सहमे अन्य दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकालकर घरों के अंदर ले गए।

शरारती तत्व का काम

दूसरी तरफ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमगीरी गंज में नया टोला स्थित छोटा शिव मंदिर में किसी ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह जब पास में रहने वाली सुमन खंडेलवाल मंदिर की सफाई करने पहुंची तो उन्होंने देखा कि मूर्तियां मंदिर में उल्टी पड़ी मिलीं। इस बात की सूचना मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। लोग मंदिर में इकट्ठे हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। खंडित मूर्तियों का विसर्जन कर मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित कर दी गईं। पुलिस ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने माहौल बिगाडऩे के लिए ऐसा किया।

पुलिस और प्रशासन रहा extra alert

अफवाएं भी उड़ीं

दोपहर बाद अफवाह उड़ी कि किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर में एक मस्जिद में आग लगा दी गई है। आग की सूचना पाकर तुरंत मौके में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि वहां सब कुछ सामान्य निकला। पुलिस ने बताया कि किसी ने स्थिति को तनावपूर्ण करने के लिए अफवाह फैलाई थी। जोगी नवादा, चक महमूद, पुराना शहर, जगतपुर, कांकरटोला, बिहारीपुर, कुतुबखाना, शाहबाद, मठ की चौकी, प्रेमनगर, मॉडल टाउन, बारादरी, ईंट पजाया चौराहा, शाहदाना, श्यामगंज, सिविल लाइंस, सुभाषनगर और शहर के अन्य एरिया में लोग घरों में कैद नजर आए।

दिखा पुलिस का खौफ

एक दो लोग गली में नजर भी आए लेकिन उनमें भी पुलिस का खौफ दिखा। पुलिस ने सभी जगह कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाया। जिस किसी ने भी कफ्र्यू का उल्लंघन कर बाहर निकलने की कोशिश की उसे पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। थर्सडे दोपहर किला पुलिस ने कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों को अलग-अलग एरिया से पकड़ा। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम हर्षित अग्रवाल, अमित, हनी, सचिन, लालता प्रसाद व इरफानुद्दीन हैं। वहीं कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन के सीनियर अधिकारी सड़कों पर गश्त करते नजर आए।

कभी राम प्रसाद तो कभी इरफान

किला थाना क्षेत्र में सिटी रेलवे स्टेशन के पास थर्सडे को पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। वह बार-बार अपना नाम और पता अलग-अलग बता रहा था। दरअसल कॉलोनी वालों ने भी उस पर शक जताया। इसलिए पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। वह पुलिस को भी गुमराह करने लगा। पुलिस उसे किला थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है।

Residents पकड़कर ले गए

थर्सडे सुबह सिटी रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को एक व्यक्ति बार-बार इधर से उधर घूमता नजर आया। पुलिस ने उसे बुलाकर सवाल-जवाब किए। उसने बताया कि वह पास की कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने बाहर ना घूमने की चेतावनी देते हुए घर जाने के लिए कहा। शाम करीब 4 बजे के बाद रेलवे कॉलोनी के रेजिडेंट्स खुद उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के पास ले गए।

Colony में लगा रहा था चक्कर

लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कॉलोनी की गलियों में बार-बार चक्कर लगा रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बोला कि उसका नाम राम प्रसाद है। वह पास की कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस को उस पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की। इसमें उसने अपना नाम इरफान और पता आंवला का बताया.  साथ ही कहा कि वह दिल्ली से आया है। उसके पिता अतीक अहमद एक्स पोस्टमैन हैं और बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं।

खुद को डॉक्टरेट बताया

उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अंगे्रजी में पीएचडी की है। फिर थोड़ी देर बाद बोला कि वह मेंटली डिस्टर्ब है। उसके बार-बार नाम व बयान बदलने पर पुलिस उसे पकड़कर किला थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक, वह उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।