किसी भी केंद्र पर नहीं पहुंच रहे एग्जामिनर्स

>

BAREILLY:

मूल्यांकन का विरोध प्रदर्शन खत्म हुए लगभग एक हफ्ता बीत गया है। बावजूद इसके एग्जामिनर्स कॉपी चेक करने नहीं पहुंच रहे हैं। पांचों मूल्यांकन केंद्रों में से सभी में एग्जामिनर्स की कमी से दिक्कत बनी हुई है। इस्लामियां इंटर कॉलेज ने तो हाईस्कूल के सोशल साइंस विषय के एग्जामिनर्स की कमी पूरी कराने के लिए विज्ञप्ति भी जारी कराई है। विशप इंटर कॉलेज में ख्,ख्म्,000 कॉपियां मूल्यांकन के लिए पहुंची है, जिसके लिए फ्0म् एग्जामिनर्स तैनात किए गए, जिसमें से सिर्फ ख्00 टीचर्स ही पहुंचे हैं। जबकि ब्क् डीएचई में से सिर्फ फ्भ् ही आये हैं। इसी तरह जीआईसी में म्0 डीएचई में से भ्ख्, जबकि भ्भ्क् एग्जामिनर्स में से फ्0ख् ही फ्राईडे तक पहुंचे। केडीएमई में भी एग्जामिनर्स को लेकर ठीक यही हाल है। यहां बोर्ड द्वारा भेजे गए एग्जामिनर्स की संख्या फ्भ्0 है, जबकि सिर्फ ख्07 शिक्षक कॉपी चेक करने पहुंचे हैं। विष्णु इंटर कॉलेज में भी यही हाल है। जो एग्जामिनर्स नहीं पहुंच रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या वित्तविहीन टीचर्स की है।