BAREILLY:
परिषदीय और मान्यता प्राप्त प्राइमरी, अपर प्राइमरी स्कूल्स में सैटरडे को एनुअल एग्जाम शुरू हो गया। एग्जाम के लिए 8,भ्0ब्म्7 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। समर वैकेशन की वजह से अधिकांश स्टूडेंट्स को एग्जाम का सही शिड्यूल पता नहीं था, जिससे ख्0 से फ्0 परसेंट स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी निर्देश में क्7 से ख्7 मई के बीच परिषदीय स्कूल्स में एग्जाम और मूल्यांकन का काम पूरा करा लिया जाना है। किसी भी सूरत में फ्क् मई तक रिजल्ट घोषित किए जाने का निर्देश है।