-एमजेपीआरयू ने जारी की टेंटेंटिव डेटशीट, शुरू की गई तैयारी
-7 अगस्त तक यूजी जबकि पीजी के 27 जुलाई तक चलेंगे एग्जाम
1.80-लाख स्टूडेंट्स का एमजेपीआरयू कराएगा एग्जाम
648-महाविद्यालय एमजेपीआरयू से हैं एफिलेटेड
5-लाख स्टूडेंट्स करीब करते हैं सभी महाविद्यालयों से स्टडी
15-जुलाई से होंगे एमजेपीआरयू के एग्जाम
9-जिलों में हैं एमजेपीआरयू के महाविद्यालय
बरेली:
एमजेपीआरयू के मेन एग्जाम 15 जुलाई से होंगे। इसके लिए एमजेपीआरयू ने सैटरडे को टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार एमजेपीआरयू के यूजी सेकेंड ईयर व थर्ड ईयर और पीजी फाइनल ईयर के एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे। दो पालियों में होने वाले एग्जाम के लिए आरयू ने सेंटर्स बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आरयू के जिम्मेदारों की मानें तो दागी कॉलेजेज को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। मानक पूरे करने वाले महाविद्यालयों को ही एग्जाम सेंटर्स बनाया जाएगा। ज्ञात हो एमजेपीआरयू अब कुल 1.80 लाख स्टूडेंट्स के एग्जाम कराएगा।
दो पालियों में यूजी के एग्जाम
एमजेपीआरयू यूजी के एग्जाम को दो पालियों में कराएगा जबकि पीजी के सभी एग्जाम को एक पाली में कराएगा। यूजी के एग्जाम फर्स्ट पाली में दोपहर 12-1:30 बजे तक सेकेंड पाली में 3 बजे से 4:30 बजे तक होंगे। जबकि पीजी के एग्जाम सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होंगे। एग्जाम के लिए आरयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्ञात हो यह एग्जाम कोविड संक्रमण बढ़ने के चलते अभी तक नहीं हो सके थे। इसी के चलते एग्जाम देरी से शुरू होंगे। एमजेपीआरयू की तरफ से जारी की गई डेटशीट में एग्जाम का समय भी अब तीन घंटा की जगह अब डेढ़ घंटा कर दिया गया है।
फॉलो करनी होगी गाइड लाइन
मेन एग्जाम के लिए आरयू जिन कॉलेजेज में सेंटर्स बना रहा है उन कॉलेजेज के लिए कोविड गाइड लाइन को फॉलो करना होगा। इस संबंध में एमजेपीआरयू की तरफ से गाइड लाइन भी दी जाएगी। ताकि एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स को भी कोई प्रॉब्लम फेस न करना पड़े।
स्थायी रहेंगे सेंटर्स
कोविड संक्रमण को देखते हुए शासन से जारी हुई गाइड लाइन में बताया गया कि इस बार एग्जाम सेंटर्स को स्थायी रखा जाएगा। एग्जाम सेंटर्स अभी तक अदर कॉलेज में बनाए जाते थे लेकिन इस बार कोविड के चलते सभी कॉलेजेज के सेंटर्स को स्थायी कर दिया गया है।
कम होंगे क्वेश्चन
एमजेपीआरयू की तरफ से एग्जाम का जहां समय कम किया गया है तो वहीं अब क्वेश्चन पेपर भी पहले की तरह नहीं बल्कि चेंज होगा। जिसमें क्वेश्चन की संख्या भी कम हो सकती है। जिम्मेदारों की मानें तो अभी एग्जाम पेपर तैयार हो रहे हैं क्योंकि पहले जो एग्जाम पेपर तैयार हुए थे वह तीन घंटा समय के हिसाब से बने थे। लेकिन अब डेढ़ घंटा यानि आधा टाइम मिलेगा तो उसके हिसाब से नया एग्जाम पेपर तैयार किया जा रहा है।