आरयू ने जारी किया कई कोर्सेस के एग्जाम्स का शेड्यूल

BAREILLY: तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितम्बर एडमिशन के साथ एग्जाम्स का सीजन भी है। आरयू ने कई कोर्सेज के एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। इनमें डिप्लोमा और मेडिकल के एग्जाम्स शामिल हैं। स्टूडेंट्स आरयू की वेबसाइट पर एग्जाम्स स्कीम की इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। हालांकि ये शेड्यूल फाइनल है, लेकिन फिर भी यदि इनमें कोई चेंज होगा तो उसे भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

डिप्लोमा के एग्जाम्स अगस्त में

सभी पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा के एग्जाम्स अगस्त में कंडक्ट किए जाएंगे। पीजीडीसीए और पीजीडीसीपी के एग्जाम्स ख् अगस्त से क्ख् अगस्त तक कंडक्ट किए जाएंगे। ये एग्जाम्स दो पालियों में सुबह 8 से क्क् और ख् से भ् बजे तक होंगे। इसके साथ ही एडवांस डिप्लोमा और बाकी पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के एग्जाम्स ख् अगस्त से क्फ् अगस्त तक कंडक्ट किए जाएंगे। ये सभी एग्जाम्स 8 से क्क् बजे चलेंगे। वहीं एमएसडब्लू के एग्जाम्स ख् अगस्त से क्क् अगस्त तक 8 से क्क् बजे तक होंगे।

नर्सिग के एग्जाम्स सितम्बर में

उधर नर्सिग के एग्जाम्स सितम्बर माह में कंडक्ट किए जाएंगे। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग फ‌र्स्ट ईयर के एग्जाम्स क् सितम्बर से ख्ख् सितम्बर तक होंगे। जबकि सेकेंड ईयर के एग्जाम्स ख् सितम्बर से क्क् सितम्बर तक कंडक्ट किए जाएंगे। ये एग्जाम्स 9 से क्ख् बजे तक चलेंगे। बीएससी फ‌र्स्ट ईयर का एग्जाम्स क् सितम्बर से क्ख् सितम्बर तक और सेकेंड ईयर का ख् से क्क् सितम्बर तक कंडक्ट किया जाएगा।

मेडिकल के एग्जाम्स जुलाई में

मेडिकल कोर्सेज के एग्जाम्स इसी मंथ में कंडक्ट किए जाएंगे। एमबीबीएस के एग्जाम्स ख्8 जुलाई से भ् अगस्त तक होंगे। ये एग्जाम्स 9 से क्ख् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। जबकि एमबीबीएस कोर्स का एग्जाम्स ख्0 जुलाई से म् अगस्त तक होगा। ये एग्जाम्स ख् से भ् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। बीडीएस फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के एग्जाम्स ख्0 जुलाई से क्म् अगस्त तक सुबह 9:फ्0 बजे से क्ख्:फ्0 बजे तक होंगे।