BAREILLY: बीसीबी में मेन एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एग्जाम की व्यवस्था को लेकर थर्सडे को मीटिंग भी ऑर्गनाइज की गई। जिसमें एग्जाम की व्यवस्था के लिए सुपरींटेंडेंट नियुक्त किए गए। साथ ही गाइडलाइंस भी तय की गई। लेकिन एग्जाम में बाहरी टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी कि नहीं इस पर अभी कोई डिसिजन नहीं लिया गया। हालांकि बाहरी टीचर्स के बिना एग्जाम कंडक्ट नहीं कराया जा सकता। लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि हर बार की तरह बाहरी टीचर्स की ड्यूटी काफी कम होगी। वहीं इंप्रूवमेंट एग्जाम में तो बीसीबी ने बाहरी टीचर्स की ड्यूटी लगाई ही नहीं थी।
नियुक्त हुए सुपरीटेंडेंट
प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि तीनों पाली के एग्जाम के लिए केंद्र अधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। सुबह की पाली में डॉ। एस के सक्सेना, दोपहर की पाली में डॉ। प्रदीप कुमार और शाम की पाली में डॉ। यूसी पांडेय को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है। डॉ। डीके गुप्ता और डॉ। आरिफ नदीम सीटिंग प्लान का जिम्मा संभालेंगे। एग्जाम के लिए प्रिंसिपल, डॉ। आरबी सिंह और डॉ। सुनील कुमार कोऑर्डिनेटर की भूमिका में रहेंगे। फ्राइडे को भी मीटिंग ऑर्गनाइज की जाएगी। जिसमें सहायक केंद्र अधीक्षक, फ्लाइंग स्क्वॉयड और कक्ष निरीक्षकों की टीम तय होगी। इस बार एग्जाम के बीच में कक्ष निरीक्षक व फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम बदली भी जाएगी।