बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू वीसी की अध्यक्षता में समिति कक्ष में परीक्षा समिति की एक बैठक थर्सडे को हुई। जिसमें प्राइवेट फार्म जल्द जारी करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग कराते हुए पकड़े जाने वाले कॉलेजेज के सेंटर को तीन साल के लिए डिबार करने पर सहमति बनी। एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को हित को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट परीक्षा फार्म के लिए जल्द-से जल्द ही परीक्षा फार्म जारी कर दिए जाएंगे। वहीं एमजेपीआरयू ने थर्सडे को सत्र 2021-22 में संचालित विभिन्न वार्षिक कोर्सेस के परीक्षा फार्म जारी करने की डेट घोषित कर दी है। परीक्षा फार्म ऑनलाइन 30 अप्रैल से फिल किए जाएंगे स्टूडेंट्स फार्म 15 मई तक फिल कर सकेंगे।
15 मई फार्म फिल करने की लास्ट डेट
एमजेपीआरयू ने वार्षिक कोर्सेस के परीक्षा फार्म 30 अप्रैल से जारी करने के लिए डेट घोषित कर दी है। वार्षिक कोर्सेस में बीए, बीएससी, बीकॉम, सेमेस्टर एक, (भूतपूर्व छात्र) तथा बीए, बीएससी, बीकॉम, (सेमेस्टर दो एवं तीन संस्थागत/भूतपूर्व छात्र) एवं बीकॉम (आनर्स/कंप्यूटर) बीएससी (ऑनर्स/होम साइंस/कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी) व एमएससी (होम साइंस) सेमेस्टर एक व दो के संस्थागत/भूतपूर्व स्टूडेंट्स के वर्ष 2022 के आवेदन पत्र 30 अप्रैल से ऑनलाइन फिल कर सकेंगे। आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। स्टूडेंट्स निर्धारित परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से जमा किए जा सकेंगे। परीक्षा फार्म 15 मई तक फिल किए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स फिल किए गए परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी 16 मई तक महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे इसके साथ 16 मई तक फीस भी ऑनलाइन जमा करने का मौका रहेगा। जबकि महाविद्यालय आवेदन पत्र 17 मई तक ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे।
6 महाविद्यालय तीन साल के लिए डिबार
परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कराने वाले महाविद्यालयों को एमजेपीआरयू तीन साल के लिए डिबार कर दिया है। यह निर्णय एमजेपीआरयू परीक्षा समिति की हुई बैठक में थर्सडे को लिया गया। समिति कक्ष में हुई परीक्षा समिति की बैठक में प्राइवेट फार्म फिल कराने पर भी निर्णय लिया गया। एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा फार्म के संबंध में जल्द ही डेट डिक्लेयर कर दी जाएगी। वैठक में पिछली बैठक 11 जून 2021 के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया।
यह भी रहे मौजूद
परीक्षा समिति की इस बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार, प्रोफेसर संजय मिश्र, प्रोफेसर एसके पांडे, डॉ। गौरव राव, प्रोफेसर विनय रिसीवाल, डॉ। सुदेश सिंह, डॉ। वीरेंद्र सिंह, डॉ। मुकेश कुमार, प्रोफेसर अर्चना सिंह एवं डॉ। सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
डेटशीट की जारी
एमजेपीआरयू ने एमएससी फार्मा मेडिकल यूनिवर्सिटी के फस्र्ट सेमेस्टर के लिए डेटशीट जारी कर दी। जारी डेटशीट के अुनसार एमजेपीआरयू 10 मई से एग्जाम शुरू करा रहा है। एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे जो 14 मई तक चलेंगे।
बीकॉम व एलएलएम की डेटशीट रिवाइज
एमेजपीआरयू ने बीकॉम फाइनेंस विषम सेमेस्टर की डेटशीट रिवाइज जारी की है। जारी डेटशीट के अनुसार एग्जाम 7 मई से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे। एग्जाम सुबह सात से दस बजे तक होंगे। इसके साथ ही एलएलएम की डेटशीट भी रिवाइज कर दी है। रिवाइज डेटशीट के अनुसार एग्जाम 10 से 18 मई तक चलेंगे। एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे।
एमजेपीआरयू के प्राइवेट फार्म
-वीसी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
-डेट डिक्लेयर होते ही ऑनलाइन प्राइवेट फार्म फिल करने का शुरू होगा काम
फैक्ट एंड फिगर
570-महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटड
2-लाख से अधिक कैंडिडेट्स फिल करते हैं प्राइवेट फार्म
5-लाख से अधिक कैंडिडेट्स एफिलेटेड महाविद्यालयों से करते हैं स्टडी