BAREILLY: बरेली कॉलेज में हुई एग्जाम कॉपी के प्रकरण में कॉलेज दोषी स्टूडेंट लीडर को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रहा है। इस प्रकरण में कॉलेज का रवैया शुरू से ही लापरवाही भरा रहा। कॉपियां चोरी हो गई और फिर से अंदर आई, लेकिन कॉलेज को इसकी भनक नहीं लगी। इसमें तीन टीचर्स ने साथ भी दिया। जिस मास्टर माइंड स्टूडेंट लीडर की पहुंच को देखते हुए कॉलेज ने कार्रवाई करने से हाथ खींच लिये हैं। प्राथमिक रूप से किसी भी तरह का एक्शन न लेना ही इसकी नजीर है।

केवल नकल के लग सकते हैं आरोप

दोषी स्टूडेंट लीडर विक्रम सिंह गंगवार अपने आपको सछास का प्रदेश सचिव कहलाता है। काफी नेताओं से उसके संबंध हैं। जिसके चलते कॉलेज कार्रवाई को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता। कॉलेज के पास ऐसे कोई ठोस सुबूत भी नहीं है जो यह प्रूव कर सके कि कॉपियां उसने ही चोरी की हैं। सोर्सेज की मानें तो कॉलेज इस मैटर को केवल अनुचित साधनों का प्रयोग ही मान कर चल रही है। ज्यादा से ज्यादा इसी के तहत स्टूडेंट लीडर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।