बरेली (ब्यूरो)। सीबीएसई के इंटर के स्टूडेंट्स ने मंडे को अपनी पढ़ाई की मंजिल का एक बड़ा पड़ाव पूरा कर लिया। उनका यह पड़ाव पूरा हुआ बोर्ड एग्जाम फिनिश होने के साथ। मंडे को अपने एग्जाम का लास्ट पेपर देकर जैसे ही स्टूडेंट्स अपने सेंटर्स से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर इसकी खुशी साफ दिखाई दी। यह खुशी स्टूडेंट्स ने घर जाने से पहले अपने फ्रेंड्स के साथ जमकर शेयर भी की। रिजल्ट के बारे में स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें रिजल्ट से ज्यादा चिंता अपने करियर ओरिएंटेड एग्जाम को लेकर है। इंटर की परीक्षा के बाद अधिकांश स्टूडेंट़्स अपने-अपने स्ट्रीम के अनुसार कंप्टीशन एग्जाम में पार्टिसिपेट करेंगे। इस तरह एग्जाम की टेंशन खत्म होने के बाद भी वह इसकी टेंशन पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाए हैं।
गर्मी ने भी लिया इम्तिहान
सीबीएसई की परिक्षाएं यूं तो इससे पहले मार्च तक पूरी हो जाया करती थी, पर इस यह परीक्षाएं कोरोना से प्रभावित रही। बीते साल कोरोना के चलते नया सेशन लेट शुरू हुआ तो इसका असर एग्जाम पर भी पड़ा। इसके चलते ही एग्जाम अप्रैल लास्ट से शुरू होकर जून के सेकेड वीक तक पहुंच गए। एग्जाम लेट होने का सबसे अधिक खामियाजा इंटर के स्टूडेंट्स को उठाना पड़ा। डेढ़ महीना एग्जाम पीरियड में उनके लिए भीषण गर्मी बड़ी चुनौती बनी। मंडे को लास्ट पेपर देकर जैसे ही स्टूडेंट्स अपने-अपने सेंटर से बाहर निकले तो उनका सामना झुलसा देने वाली गर्मी से हुआ। परीक्षा के दौरान मौसम के ऐसे मिजाज ने भी मानों उनका इम्तिहान लिया।
जेईई व नीट पर फोकस
इंटर के बाद अधिकांश स्टूडेंट्स का फोकस इंजीरियरिंग और मेडिकल के एंट्रेंस टेस्ट पर रहता है। सीबीएसई एग्जाम में इस कुल 13292 स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट करना था। जिले के 21 सेंटर्स पर आयोजित इस एग्जाम में 10 वीं के 7446 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे तो 12 वीं के 5846 स्टूडेंट्स। 12 वीं के इन स्टूडेंट्स में अधिकांश पीसीएम व बायो ग्रुप के हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए अब जेईई और नीट क्वालीफाई करना ही पहला टारगेट है। इसके अलावा कॉमर्स के स्टूडेंट्स का भी मेन टारगेट अब सीए या अदर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन पाने की तैयारी पर है।
रिजल्ट से पहले स्ट्रीम डिस्ट्रिीब्यूट
सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा 24 मई को पूरी हुई। इसके बाद भले ही स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे हों, पर उनके स्कूलों में आगे की पढ़ाई की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को उनके टर्म वन एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर स्ट्रीम भी डिस्ट्रिब्यूट कर दी गई है। स्कूलों की यह कवायद कहीं न कहीं अपने स्टूडेंट्स को दूसरे स्कूलों में एडमिशन के लिए जाने से रोकने के लिए भी है।
फैक्ट फाइल
13292 - एग्जाम में शामिल कुल स्टूडेंट्स
7446 - 10 वीं के स्टूडेंट्स
5846- 12 वीं के स्टूडेंट्स