BAREILLY: यूपी बोर्ड एग्जाम अंतिम चरण में पहुंच गया है, लेकिन नकल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम भी इस पर अंकुश लगाने में असफल है। फिलहाल इन नकलचियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्यों ने रेस्टीकेट कर दिया है। इससे पूर्व सुबह की पाली में सोशल साइंस के एग्जाम में रजिस्टर्ड क्7क्क्भ् स्टूडेंट्स में 90ख् स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दी।

एक ही सेंटर से पकड़े गए

नकल में भी ग‌र्ल्स भी पीछे नहीं हैं। फ्राइडे को फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा एक ही सेंटर पर आठ ग‌र्ल्स को नकल करते पकड़ा गया। शाम की पाली में रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज में पहुंचे डीआईओएस फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों ने अलग-अलग क्लास में इंटर इंग्लिश की परीक्षा दे रहीं आठ नकलचियों को पकड़ गया। हालांकि इस मामले में डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया है।