BAREILLY: यूपी बोर्ड एग्जाम में सुबह की पाली में इंटर उर्दू प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे एक नकलची को फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने दबोच लिया। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर स्टूडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर कला में सुबह की पाली में दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे मोहलिया निवासी सोहलत अली को डीआईओएस केपी सिंह की टीम ने पकड़ लिया। केंद्र व्यवस्थापक हरि प्रसाद की शिकायत पर फर्जी छात्र के खिलाफ अलीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच में पाया गया कि आरोपी प्रवेश पत्र लेकर दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहा था। उधर, फ्राइडे को हाईस्कूल में दो पालियों के माध्यम से चित्रकला, होम साइंस की एग्जाम के साथ ही हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न हो गई।