- सेटेलाइट बसअड्डा पर दिनदहाड़े कार सवार युवकों ने छात्रा को मारी गोली
- गंभीर हालत में निजी चिकित्सालय में भर्ती, 12 बोर के दो छर्रे निकाले गए
BAREILLY:एकतरफा प्यार में पागल एक आशिक ने दिनदहाड़े युवती की हत्या का प्रयास किया है। बड़ी बहन के साथ सेटेलाइट बस अड्डा में खड़ी युवती के पास कार से पहुंचा और उससे साथ चलने की रिक्वेस्ट की। युवती ने जब मना किया तो वह गुस्से से तमतमा गया और तमंचा निकालकर गोली मार दी। भीड़ भाड़ वाले चौराहे पर दिनदहाड़े वारदात से सनसनी मच गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, हमलावर कार से भाग गए। युवती पर जानलेवा हमले की खबर पुलिस को पहुंची तो हड़कंप मच गया, मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई।
क्या है पूरी घटना
पुलिस ने बताया कि पीडि़त छात्रा रेनू परिवर्तित नाम कासगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली है। रेनू कोटा में रहकर एमबीबीएस की तैयारी करती है। पिछले दिनों बैंक पीओ का पेपर देने के लिए वह घर आई थी। सैटरडे की सुबह बड़ी बहन के साथ सेटेलाइट बस अड्डा पर खड़ी हुई थी। तभी अचानक कार में दोस्तों के साथ एक युवक पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो वह रेनू से बात करने लगा, फिर उसको साथ चलने की भी कहा, लेकिन रेनू ने जब मना किया तो वह तमतमा गया और उसने जेब से तमंचा निकालकर रेनू को गोली मार दी।
क्या है घटना के पीछे की कहानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेनू की बड़ी बहन से आरोपी को पहचान लिया है। आरोपी का नाम देव पटेल निवासी नवाबगंज है। पुलिस ने बताया कि रेनू का पहले देव पटेल से दोस्ती थी, लेकिन बाद में देव की हरकतों के चलते उसका उससे संबंध तोड़ लिया था लेकिन इस दौरान देव पटेल लगातार रेनू को फॉलो कर रहा था। यह बात भी सामने आई है कि रेनू एमबीबीएस की तैयारी करने कोटा गई तो भी फोन पर उसको परेशान करता था। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेनू बस अड्डे पहुंची तो इसकी भी लोकेशन उसको पता थी। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों को रेनू की लोकेशन कैसे मिली। रेनू ने खुद ही लोकेशन दी या फिर किसी और ने।
पिता पहुंचे तब बड़ी बहन से बताया नाम
पुलिस को घटनास्थल में पता चला कि आरोपी युवक ने पहले बात की और फिर गोली मारी तो पुलिस समझ गई थी कि किसी जान पहचान वाले ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शुरू में बड़ी बहन से पूछताछ की तो उसने नाम नहीं बताया, लेकिन पिता के पहुंचने के बाद उसने आरोपी का नाम बताया, यह भी बताया कि वह आरोपी जानती थी। जिस वक्त आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, उस वक्त बड़ी बहन भी अपने एक दोस्त के साथ बातचीत कर रही थी। बड़ी बहन शहर में एमबीबीएस की डिग्री लेने के लिए आई हुई थी।
होश आने के बाद चल पाएगा पता
आरोपी की पहचान होने के बाद अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सीओ असित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई है। उन्होंने कहा कि वारदात की वजह अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी देव पटेल की गिरफ्तारी या रेनू के होश में आने के बाद ही वजह का पता चल पाएगा। वारदात के दौरान देव के कुछ साथी भी थे जो कार में बैठे हुए थे, उनके बारे में भी पता किया जा रहा है।
गंभीर हालत में कराया एडमिट
इससे पहले, वारदात के बाद मौजूद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिस की पिकेट वहां पर मौजूद नहीं रहती है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। उधर, पीडि़त लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पेट में गोली लगी है, फिलहाल, डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
बाक्स----
पुलिस की तीसरी आंख खराब
सुरक्षा में लापरवाही का एक चेहरा और यहां पर सामने आया है। सेटेलाइट बस अड्डे पर पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। यहां पर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो कि पिछले करीब म् महीने से खराब पड़े हैं। उसके बाद भी इसकी सुध किसी ने नहीं ली। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कैमरों को ठीक कराने के लिए कई बार पत्र लिखे गए थे, लेकिन कैमरे को दुरूस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
बाक्स---
क्या प्लान बनाकर आए थे हत्या करने
पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। वारदात के बाद हमलावर जिस कार से भागे थे, उसका नंबर फर्जी था। दरअसल, हुआ यूं कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कार का नंबर यूपी ख्क् ए 00भ्9 बताया। पुलिस की जांच में पता चला कि यह नंबर कार का नहीं बल्कि मोहम्मद सलीम नाम की शख्स की बाइक का है। जिसे की पुलिस की जांच को गुमराह करने के लिए लगाया था। ऐसे में यह बात भी सामने आ रही है कि क्या हमलावार पहले से ही प्लान बनाकर हत्या करने के मकसद से आए थे।
वर्जन--
बहन ने पूछताछ में आरोपी का नाम देव पटेल बताया है। वह उसको जानती थी। वारदात में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
असित श्रीवास्तव, सीओ