ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भी रहे

मौके पर मास्टर ट्रेनर्स ने ट्रेनिंग के लिए मौजूद लोगों का टेस्ट भी लिया। इसमें उनको ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का सामना करना था। ये क्वेश्चन इलेक्शन और ईवीएम की बेसिक जानकारी से संबंधित थे। लोगों को किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो इसके लिए कॉमर्स डिपार्टमेंट के फैक्लटी रूम में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन राधेश्याम मिश्रा, डीपीआरओ एके शाही, डिप्यूटी डायरेक्टर स्वाइल कंजरवेशन एएन मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के अरविंद कुशवाहा मौजूद थे।

 

पुरुष तो है ही फिर

कामर्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स से कंप्लने करने वालों में पूर्व माध्यमिक स्कूल चिनहेटी में कार्यरत पियूषलता और पूर्व माध्यमिक स्कूल करेली में कार्यरत मल्लिका सिंह थीं। दोनों की ही ये कंप्लेन थी कि उन्हें इलेक्शन में पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। ये जानकारी होते ही कॉलेज में मौजूद स्वाइल कंजरवेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर एएन मिश्रा ने नाम नोट करके कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी को बता दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएम ने ऑर्डर दिए हैं कि किसी की भी दोहरी ड्यूटी इलेक्शन में नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि महिलाओं को इलेक्शन में पीठासीन अधिकारी नहीं बनाया जाएगा लेकिन फिर भी जब हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुरुष अवेलेबल हैं तो फिर ऐेसे में महिलाओं को पीठासीन अधिकारी का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने बताया कि किसी भी महिला को पीठासीन अधिकारी नहीं बनाया जाएगा। लेकिन उन्हें इलेक्शन ड्यूटी में मतदान अधिकारी दो और तीन के रुप में अपनी सेवाएं देनी होंगी।

साहब लगी है दो-दो ड्यूटी

बीसबी में लगे पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग में कई लोग अपनी कंप्लेन लेकर कॉमर्स डिपार्टमेंट में बैठे एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के पास पहुंचे। जहां एक ओर ज्यादातर महिलाओं की कंप्लेन उन्हें पीठसीन अधिकारी बनाए जाने को लेकर थी तो वहीं कुछ लोगों की कंप्लेन दो-दो इलेक्शन डयूटी में लगाए जाने को लेकर थी। लोगों को ये चिंता सता रही थी कि अगर वे एक ड्यूटी पर प्रजेंट रहते हैं और दूसरी अब्सेंट तो इलेक्शन के बाद उन्हें पुलिस अनावश्यक परेशान करेगी।