- ईवीएम का रेडमाइजेशन
- एक से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में यूज नहीं हो सकेगी ईवीएम
- बरेली डिस्ट्रिक्ट के लिए 4176 ईवीएम की व्यवस्था
BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन में होने वाली गड़बडि़यों पर रोक लगाने के उद्ेश्य से इलेक्शन कमीशन पूरी तरह से तैयार है। बात चाहे पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व सुविधाओं की हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर कुछ दिन पहले ईवीएम की जांच परख भी हुई थी। ईवीएम को सिक्योरिटी परपज से भी तैयार किया जा रहा है। ऑफिसर्स की मानें तो इस बार लोकसभा इलेक्शन में यूज होने वाली ईवीएम एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चाह कर भी यूज नहीं हो सकेगी।
ईवीएम का रेडमाइजेशन
वोटिंग के दौरान होने वाली गड़बडि़यों को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ईवीएम का रेडमाइजेशन करवा रहा है। ताकि लोकसभा इलेक्शन निश्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से हो सके। रेडमाइजेशन दो तरह से तैयार किया जा रहा है। सहायक प्रभारी ईवीएम मधुर मोहन अग्रवाल ने बताया कि, पहला रेडमाइजेशन विधानसभा और दूसरा क्षेत्र वाइज किया गया है। ऐसे इलेक्शन कमीशन के निर्देश के बाद किया गया है। रेडमाइजेशन के जरिए ईवीएम उसी विधानसभा क्षेत्र में काम करेगी मशीन को जहां के लिए तैयार किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि वोटिंग के दौरान अराजक तत्वों द्वारा ईवीएम की हेर-फेर न हो सके। अगर ऐसा हो भी जाता है तो उसका बेनीफिट रिलेटेड व्यक्ति को नहीं मिलेगा।
ब्क्00 ईवीएम से होगी वोटिंग
ऑफिसर्स का कहना है कि, ख्म्म्9 पोलिंग बूथों के हिसाब से ईवीएम की संख्या पर्याप्त है। बरेली डिस्ट्रिक्ट के टोटल पोलिंग बूथों पर ब्क्00 ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी। लोकसभा इलेक्शन के लिए 7म् ईवीएम की एक्स्ट्रा व्यवस्था की गई है।