बरेली कॉलेज मैनेजमेंट प्रपोजल तैयार करने में जुटा

शासन से जल्द अप्रूवल मिल गया तो इस साल ही हो पाएंगे एडमिशन

<बरेली कॉलेज मैनेजमेंट प्रपोजल तैयार करने में जुटा

शासन से जल्द अप्रूवल मिल गया तो इस साल ही हो पाएंगे एडमिशन

BAREILLY:

BAREILLY: बरेली कॉलेज में इवनिंग क्लासेज का शुरू होना स्टूडेंट्स के लिए एक खुशियों भरी सौगात जैसा होगा। अगर शासन ने इवनिंग क्लासेज का प्रपोजल पास कर दिया तो यूजी की सीटें डबल हो जाएंगी। सैकड़ों स्टूडेंट्स को रेगुलर पढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्हें प्राइवेट कॉलेज और कोर्सेज में एडमिशन के लिए मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। यही नहीं इवनिंग क्लासेस की पढ़ाई प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले वाजिब फीस पर होगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल की मीटिंग में इस पर मुहर लगने के बाद से कॉलेज इसका प्रपोजल तैयार करने में जुट गया है। कॉलेज की मानें तो जल्द ही इवनिंग क्लासेज के प्रपोजल की फाइल शासन को भेज दी जाएगी। सोर्सेज की मानें तो यदि जल्द ही इस पर शासन की मुहर लग गई तो इसी सेशन में एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे।

तो सीटें बढ़कर हो जाएंगी 8,9म्0

बरेली कॉलेज में इवनिंग क्लासेज शुरू हो जाएंगी तो यूजी के कोर्सेज की सीटों में जबरदस्त इजाफा होगा। बीए, बीकॉम और बीएससी की सीटें बढ़कर 8,9म्0 हो जाएंगी। फिलहाल बीए में क्,8ब्0, बीकॉम में क्,0ब्0 बीएससी मैथ्स में 880 और बीएससी बायो में 7ख्0 सीटें हैं। टोटल ब्,ब्80 सीटें हैं, जो डबल हो जाएंगी। इवनिंग क्लासेज में बीए, बीकॉम और बीएससी की ही पढ़ाई कराई जाएगी। सोर्सेज की मानें तो कॉलेज ज्यादा सीटों का प्रपोजल भी भेज सकता है। ऐसे में सीटों की संख्या 9,000 को भी पार कर सकती है।

फीस में होगी मामूली बढ़त

हालांकि इवनिंग क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को डे क्लासेज के स्टूडेंट्स से थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। इवनिंग क्लासेज की फीस में क्,000 रुपए से ख्,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि यह फीस प्राइवेट कॉलेजेज के मुकाबले काफी कम होगी। माना जा रहा है कि स्टूडेंट्स को बीसीबी में पढ़ने का विकल्प मिलेगा तो वे थोड़ी ज्यादा फीस को भी एडजस्ट कर सकते हैं। प्राइवेट कॉलेजेज में तो काफी ज्यादा फीस पे करनी पड़ती है।

कॉलेज को है एक्सपीरिएंस

इवनिंग क्लासेज कंडक्ट कराने का बरेली कॉलेज को पहले से एक्सिपीरिएंस है। साल ख्00ख् में इवनिंग क्लासेज की शुरुआत की गई थी, लेकिन ख्00म् में बसपा सरकार के आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। तब बीसीबी में बीए, बीकॉम व बीएससी में इवनिंग क्लासेज कंडक्ट कराई जाती थीं।