कॉलेज मैनेजमेंट इवनिंग क्लासेस फिर शुरू करने के पक्ष में
बोर्ड मीटिंग में मेंबर्स के सामने रखा जाएगा मुद्दा
BAREILLY: बरेली कॉलेज में एक बार फिर से इवनिंग क्लासेज स्टार्ट हो सकती हैं। कॉलेज मैनेजमेंट इस पर विचार कर रहा है। स्टूडेंट्स के बढ़ते दबाव को देखते हुए काफी समय से कैंपस में इवनिंग क्लासेज स्टार्ट करने की मांग उठती आ रही है। स्टूडेंट्स लीडर्स कई बार डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर शासन से इसकी डिमांड कर चुके हैं। अब कॉलेज मैनेजमेंट इस पर पॉजीटिव स्टैंड लेने का मन बना चुका है। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो मैनेजमेंट इवनिंग क्लासेज का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज सकता है। इसके लिए शासन की मंजूरी बेहद जरूरी है। मैनेजमेंट का यह कदम सैकड़ों स्टूडेंट्स को राहत दे सकता है।
मीटिंग में रखा जाएगा मुद्दा
ट्यूजडे को बीसीबी की बोर्ड ऑफ कंट्रोल की मीटिंग प्रस्तावित है, जिसमें कई मुद्दे टेबल पर रखे जाएंगे। उन्हीं में से इवनिंग क्लासेज कंडक्ट कराने का भी एक इंपॉर्टेट मुद्दा है। सोर्सेज के अनुसार कॉलेज मैनेजमेंट इवनिंग क्लासेज कंडक्ट कराने के पक्ष में दिख रहा है। कैंपस में वो सारे इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं, जो इवनिंग क्लासेज के लिए जरूरी हैं। बोर्ड मेंबर्स के समक्ष इस मुद्दे को रख सकता है। मेंबर्स का पॉजीटिव स्टैंड रहा तो बोर्ड इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज देगा।
ख्00म् में बंद हुई थीं
सपा के पूर्व कार्यकाल में इवनिंग क्लासेज कंडक्ट की जाती रहीं हैं। बीसीबी में करीब ख्00ख् में इन क्लासेज की शुरूआत हुई थी, लेकिन सत्ता बदली और व्यवस्था भी बदल गई। ख्00म् तक ही यह व्यवस्था चल पाई। बसपा सरकार ने जीओ जारी कर इवनिंग क्लासेज को बंद करा दिया। इवनिंग क्लासेज के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ती थी। क्लासेज वही रहती हैं और टीचर्स भी। बस दो शिफ्ट में क्लासेज कंडक्ट होती हैं। मॉर्निग में अलग और शाम को अलग।
तो स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
इवनिंग क्लासेज से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी। काफी समय से कोर्सेज की सीटों में मामूली बढ़त हुई है। जबकि हर साल इंटर पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित रह जाते हैं। वे रेगुलर पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन मजबूरी में प्राइवेट पढ़ना पढ़ता है। इवनिंग क्लासेज शुरू होने से सैकड़ों और स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। कोर्सेज और सीटो के लिहाज से बीसीबी की गिनती सबसे बड़े कॉलेजेज में होती है। यहां पर बीए, बीएससी और बीकॉम की ब्,ब्80 सीट्स हैं। इनमें से बीए की सबसे ज्यादा क्,8ब्0, बीकॉम की क्,0ब्0, बीएससी मैथ्स की 880 और बीएससी बायो की 7ख् सीटे हैं। बीसीबी के सभी कोर्सेज में करीब ख्फ्,000 रेगुलर स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। जबकि प्राइवेट के माध्यम से एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या म्0,000 से भी ज्यादा है।