-कैंपस में सरेआम हो रही है छेड़खानी, प्रॉक्टोरियल बोर्ड बाहरी स्टूडेंट्स को खदेड़ने में नाकाम
BAREILLY: बरेली कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट होते ही रोजाना सैकड़ों नए-पुराने स्टूडेंट्स का कैंपस में आना-जाना लगा है। इनमें से कई ऐसे स्टूडेंट्स लीडर्स भी शामिल हैं जिनका कॉलेज में एडमिशन नहीं है और कैंपस में खुलेआम घूम रहे हैं। ये स्टूडेंट्स अपने अराजक कारनामों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कॉलेज का प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऐसों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कवायद नहीं कर रहा है। जिसका नतीजा यह है कि ये स्टूडेंट़्स लीडर्स एडमिशन लेने वाली नई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
बीकॉम की छात्रा का रास्ता रोका
सैटरडे को बीकॉम फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने आई छात्रा का कुछ स्टूडेंट्स लीडर्स ने कैंपस में सरेआम रास्ता रोका। वह उनमें से एक स्टूडेंट लीडर की प्रॉक्टोरियल बोर्ड से कंप्लेन करने जा रही थी। स्टूडेंट्स लीडर्स ने उसका रास्ता रोक कर ऐसा ना करने से धमकाया। जिसके बाद छात्रा इतनी डर गई कि कैंपस छोड़कर भाग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब छात्रा ने अपने फॉर्म जमा किए थे तो एक स्टूडेंट लीडर ने उसका फॉर्म लेकर उसकी डिटेल नोट कर ली। अब वे स्टूडेंट लीडर फोन पर उस छात्रा को तंग कर रहा है।