बसपा के ही लीडर ने पत्नी के साथ छेड़खानी का लगाया आरोप
BAREILLY: बदायूं गैंग रेप कांड के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा सरकार को जमकर कोसा था और रेप व छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब बरेली में उनकी ही पार्टी के बड़े नेता पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगा है। बरेली के बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ एक शख्स ने पत्नी के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
विरोध पर की मारपीट
पुलिस के अनुसार बसपा के तुलसी नगर आफिस में जोनल कार्डिनेटर की मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग सैटरडे दोपहर को होनी थी। करीब एक बजे बसपा की एक लीडर अपने पति के साथ मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं। बसपा लीडर के पति का आरोप है कि ऑफिस की सीढि़यों पर चढ़ते वक्त बसपा जिला अध्यक्ष ब्रहम स्वरूप सागर ने उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी स्टार्ट कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ब्रहम स्वरूप सागर ने उनके साथ मारपीट की।
नहीं बन सकी बात
बसपा आफिस में हुई इस घटना के बाद पूरा बवाल मच गया। आनन फानन में मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया। वहां मौजूद नेताओं ने पूरे मामले को संभालने का प्रयास भी किया लेकिन बात नहीं बन सकी। करीब चार बजे बसपा लीडर व उनकी पत्नी बारादरी थाना अपनी शिकायत लेकर पहुंची । हालांकि बदायूं घटना के बाद महिलाओं के उत्पीड़न के मामले को पुलिस बहुत गंभीरता से ले रही है। इसीलिए पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने में कोई देरी नहीं की। पुलिस ने ब्रहमस्वरूप सागर के खिलाफ आईपीसी की धारा फ्भ्ब् यानी छेड़खानी और फ्ख्फ् यानी मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। एसएचओ बारादरी ने बताया कि महिला के साथ छेड़खानी की एफआईआर बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।