- मीरगंज क्षेत्र के सब स्टेशनों पर तैनात संविदा कर्मियों का कपंनी ने नहीं जमा किया था पीएफ
बरेली : मीरगंज तहसील क्षेत्र में सब स्टेशनों पर कार्यरत संविदा कर्मियों का चार साल का ईपीएफ भुगतान पंजीकृत ठेकेदार ने नहीं किया है। संविदा कर्मियों ने इस बाबत शिकायती प्रार्थना पत्र एसडीओ को सौंप हस्तक्षेप की मांग की। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को विभागीय पत्र लिखा है। जिसमें वर्ष 2016 से 2019 अवधि के ईपीएफ भुगतान में गबन की आशंका जताई है।
आदर्श इंटरप्राइजेज कंपनी से हैं संबद्ध
विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों भूपराम, वीरपाल, माजिद खान, राजेंद्र सिंह, शिशुपाल, सुरेश कुमार, पवन शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा आदि ने उपखंड अधिकारी मीरगंज कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती देते हुए एसडीओ से कहा कि कि वे आदर्श इंटरप्राइजेज से संबद्ध हैं और विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी हैं। उनके ठेकेदार ललित सक्सेना ने 2016 से 2019 तक का ईपीएफ भुगतान नहीं किया है। कई बार विद्युत उपकेंद्र स्तर पर अवर अभियंता से शिकायत कर चुके हैंए लेकिन समस्या का हल न होने के कारण लिखित शिकायत की है। उन्होने मांग की है कि इस ईपीएफ घोटाले की जांच कराकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कर उनका भुगतान दिलाया जाए। एसडीओ हरीओम पवार ने बताया कि उन्हें ईपीएफ भुगतान न होने संबंधी शिकायत मिली है। संविदा कर्मियों के शिकायती पत्र के साथ अपनी रिपोर्ट अधिशासी अभियंता के पास भेज दी है।