बरेली (ब्यूरो)। नाथधाम एमएसएमइ योजना में आर रही रूकावटें दूर होने वाली है। सोमवार को उद्योग बंधु की बैठक में इसका हल निकला गया है। नाथ धाम एमएसएमइ योजना अब रसूला चौधरी की जगह रहपुरा जागीर में बनेगी। इसके लिए 113 हेक्टेयर भूमि को चिह्नित किया गया है। साथ की भूमि का ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह योजना परवान चढ़ेगी। सर्वे होने के बाद संभावित ले-आउट में ट्रांसपोर्ट नगर, वेयर हाउस, लाजिस्टिक पार्क एवं औद्योगिक क्षेत्र के लिए डिमांड सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही काम का वहा काम की शुरुआत हो जाएगाी। जिसमें अभी तक 200 व्यक्तियों द्वारा रूचि दिखाते हुए लागिन आइडी जनरेट की गयी है, जिसमें 125 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया गया है। नौ अक्टूबर तक कार्य का ले-आउट व डीपीआर तैयार करने के लिए विभिन्न एजेंसी द्वारा प्रजेंटेशन किया गया है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित योजना में कामन फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था, कामन एसटीपी प्लांट की सुविधा प्रदान किए जाने का सुझाव दिए गए। मंडलायुक्त द्वारा बैठक में निर्देश प्रदान किया गया कि संयुक्त आयुक्त उद्योग उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों को विचार किये करने हेतु बरेली विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करायें।
औद्योगिक इकाइयों में पार्किंग व्यवस्था की उठी मांग
उद्यमियों की बैठक में औद्योगिक इकाइयों में आने वाले वाहन की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर ङ्क्षचता जताई। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले वाहन पार्किंग की समस्या सबसे ज्यादा है। जिसपर एनएचआइ के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ट्रक ले बाई के निर्माण के लिए राजस्व टीम निरीक्षण कर पहला स्थान किमी संख्या 234 व दूसरा स्थान किमी संख्या 238 पर चिन्हित किया गया है। इसके लिए डिटेल डिजाइन तैयार किया गया है। कार्य के लिए वेंडर का चयन हो गया है। दस दिन के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इंडस्ट्रियल कलेस्टर में सुविधा की मांग
बैठक में इंडस्ट्रियल कलेस्टर में सुविधा बढ़ाने की मांग उद्यमियों ने की। जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि एनएच 30 से बहादुरपुर संपर्क मार्ग में चौड़ीकरण एवं सु²ढीकरण कार्य के लिए 354.63 लाख का आगंणन बनाया गया है। रिछा इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न मार्गों का निर्माण नाला एवं इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स आदि कार्य के लिए 1538.43 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। सीबीगंज कस्बा के पास विमको फैक्ट्री के सामने खिलौना पार्क प्रस्तावित है, जिसके लिए परसाखेड़ा बिजलीघर से अंडरग्राउंड केवल बिछाने का काम लिए कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा के इंडस्ट्रियल फीडर से बिजली की आपूर्ति इंडस्ट्रियल एरिया से बाहर दिए जाने के संबंध में मुख्य अभियंता विद्युत रणविजय ङ्क्षसह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा से बाहर स्थापित इकाईयों को 11 केवी भोजीपुरा से हटाकर 11 केवी अभयपुर इंडस्ट्रियल फीडर से जोड़ा जा चुका है, वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र से बाहरी इकाईयों को 11 केवी अभयपुर इंडस्ट्रीयल पोषक से पोषित हो रही है। बैठक में मौजूद उद्यमी अजय शुक्ला ने कहा कि भोजीपुरा थाने के पास कुछ इकाईयां अभी भी भोजीपुरा के इंडस्ट्रियल फीडर से पोषित की जा रही है। जिस पर मंडलायुक्त लाइन को ठीक कराने को कहा। बैठक में उद्यमी राजेश गुप्ता, दिनेश गोयल, मयूर धीरवानी, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।