बरेली (ब्यूरो)। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत जिले के 83 उद्यमियों को लाभ मिला हैं। योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में बैंकों ने 2.97 करोड़ रुपये उद्यमियों को वितरित कर दिया है। इस आधार पर अपना जिला प्रदेश में योजना के तहत लोन देने में छठे नंबर पर पहुंच गया है। शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य से मात्र कुछ कदम ही दूर जिला है।

जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र के सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि ओडीओपी योजना में जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.97 करोड़ रुपये का लोन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। बांस बेंत व जरी -जरदोजी, सुनारी के उत्पाद के लिए 83 उद्यमियों ने आवेदन किए थे, जिसमें कागजी कार्रवाई के बाद बैंकों ने 3.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। इसमें से बैंकों ने 2.65 करोड़ रुपये का वितरण उद्यमियों को कर दिया है। विभाग अपने लक्ष्य से महज 32 लाख रुपये के पीछे चल रहा है। विभाग इसे जल्द पूरा करने करने की बात कह रहा हैं।

योजना में इतने प्रतिशत मिलती हैं सब्सिडी
25 लाख रुपये तक 25 प्रतिशत
25 से 50 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत
50 से 2 करोड़ तक 10 प्रतिशत

कई जगह माल का होता है निर्यात
जिले में तैयार जरी व अन्य उत्पाद देश के मुंबई, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। वहीं, विदेश में भी इसकी खूब मांग हो रही है। ठेकेदारों के माध्यम से इन्हें बाहर भेजा जा रहा हैं। जरी के उत्पाद महंगे होने से जिले में इनकी मांग भले न हो पर दुबई, तुर्किये, अरब के अलावा लंदन, आस्ट्रेलिया आदि देशों में निर्यात होते हैं।


महिला उद्यमी भी ले रही योजना का लाभ
जरी जरदोजी व बांस के उद्योग में महिला उद्यमी भी कारोबार कर रही हैं। उद्योग विभाग के आंकड़ो के मुताबिक ओडीओपी योजना का महिला उद्यमी भी ले रही है। 83 उद्यमियों में 18 महिलाएं भी शामिल है। वही पुरुष उद्यमी की संख्या 65 है।