कालोनी में कूड़ा बीनने वाले शख्स के पास मिले दो मोबाइल

डोरा मोड़ पर कूड़ा बीनते वक्त मोबाइल मिलने की कही बात

दो सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की हो रही तलाश

BAREILLY: सुरेश शर्मा नगर के डबल मर्डर में पुलिस की जांच घुमंतू जाति के ही बदमाशों के इर्द-गिर्द घूम रही है। इसी के तहत घुमंतू जाति के लोगों पर नजर रखी जा रही है। वेडनसडे को वारदात स्थल पर ही पुलिस को एक कूड़े बीनने वाला मिल गया, जिसके पास से दो मोबाइल मिले हैं। क्या इन मोबाइल का लिंक डबल मर्डर से जुड़ा हुआ है। पुलिस को दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मिली है, जिसमें एक बदमाश अंडर वियर में एक मकान की ओर देख रहा है। केस वर्कआउट के लिए पुलिस की एक दर्जन टीमें लगायी गई हैं। पुलिस अब तक क्7 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज से िकया मिलान

वेडनसडे को बारादरी और क्राइम ब्रांच की टीम गोपेश्वर सिंह के घर के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही थी। दोपहर में करीब क् बजे एक कूड़े बीनने वाला घूमता हुआ आया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास तीन मोबाइल मिले, जिसमें से एक उसका था लेकिन दो उसने डोहरा मोड़ से कबाड़ से मिलना बताया। दोनों मोबाइल में सिम नहीं थे। पुलिस ने दोनों मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्ने पुत्र बादशाह शाह बताया है। वह मूलरूप से थरा बिनवार बदायूं का रहने वाला है और बारादरी के नवादा शेखान में डेरे में रहता है.पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जाने दिया। फिर भी पुलिस उस पर नजर रखे हुए है।

म् एंट्री गेट हैं कालोनी के

पुलिस को कालोनी के घरों में लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। पुलिस इन फुटेज को डेवलप कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस की मानें तो सुरेश शर्मा नगर में एंट्री के म् गेट हैं। इनमें से दो अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे किसी काम के नहीं निकले। एक घर में सीसीटीवी कैमरा तो लगा है लेकिन रिकार्डर ही नहीं है दूसरा है बैंक आफ बड़ौदा में लगा सीसीटीवी कैमरा जो एक साल बाद भी सही नहीं हो सका है। ट्रिपल मर्डर के दौरान भी बैंक का कैमरा खराब था। पुलिस एक महीने के अंदर जेल से छूटे चार बदमाशों की भी तलाश में जुटी हुई है। वहीं तीसरे दिन पूरी कालोनी में सन्नाटा पसरा हुआ था। कालोनी में सिर्फ पुलिस की आवाजाही थी।

किसको क्या मिला है टॉस्क

टीम क् चौकी इंचार्ज कांकर टोला तेजवीर सिंह--- वारदात स्थल पर मोहल्ले के लोगों से जानकारी कलेक्ट करना और वहां से आने-वाले लोगों से पूछताछ करना

टीम ख् चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन सतेंद्र यादव - घर के अंदर काम करने वाले ठेकेदार, लेबर व अन्य की इनफारमेशन कलेक्ट करना

टीम फ्- चौकी इंचार्ज रुहेलखंड शिवप्रताप - मोहल्ले में मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर सुराग तलाशना

टीम ब्- जगतपुर चौकी इंचार्ज दिनेश यादव -मथुरा भेजे गए। गोपेश्वर के नौकर, ड्राइवर व सामान पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टर से पूछताछ करना

टीम भ्- चौकी इंचार्ज जोगी नवादा- घुमंतू जाति के बदमाशों की तस्दीक करना

टीम म्- क्राइम ब्रांच - डेरे वाले व जेल से निकले बदमाशों की सूचना कलेक्ट करना

टीम 7- सर्विलांस टीम - मोहल्ले में संदिग्ध मोबाइल नंबरों की काल डिटेल निकालना और डाटा कलेक्शन करना

टीम 8-क्ख् रेंज के सभी जिलों की क्राइम ब्रांच अपने लेवल पर सूचना कलेक्ट करना

गम में डूबा है सौरभ

माता और पिता की मौत से सौरभ पूरी तरह से टूट गया है। सौरभ वेडनसडे सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और माता-पिता के शव देखकर रोने लगा। उसकी पत्‍‌नी सोनम का भी यही हाल था। दोपहर बाद पुलिस सौरभ को घर पर लेकर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक सोने की अंगूठी और घड़ी मिली है। सौरभ को भी नहीं पता कि घर में कितनी ज्वैलरी थी।

जानवरों की आवाज निकाल लेते हैं

पुलिस को जिन घुमंतू जाति वाले बदमाशों पर शक है वो काफी शातिर होते हैं। वह अलग-अलग जानवरों की आवाजें निकाल लेते हैं। वह हर जगह नाम बदलकर रहते हैं। किसी भी वारदात में पकड़े जाने के बाद भी दूसरी जगह नाम बदल लेते हैं जिससे उनका कोई क्राइम रिकार्ड भी नहीं मिलता है।